लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को पेश मोदी सरकार के अंतरिम बजट को ”विकास और जनोन्मुखी” वाला बताया है। उन्होंने दावा किया कि इस बजट से ”नये भारत” का सपना साकार होगा।
योगी ने दावा किया कि अंतरिम बजट में किसानों, युवाओं, मध्यमवर्ग, गरीब और महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने इसे किसी से भेदभाव न करने के भाजपा सरकार द्वारा किये वायदों को पूरा करने वाला है।
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि मोदी सरकार के पांचवें बजट से पूर्ववर्ती सरकारों की संकीर्ण विचारधारा को भी बदलते हुये ”सबका साथ, सबका विकास” के लक्ष्य को हासिल किया गया है।