लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जिस राज्य में देश की आबादी का पांचवा हिस्सा जहां रहता हो वहां की स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर होंगी तो इसका असर राष्ट्रीय स्तर पर पड़ेगा।
योगी ने शुक्रवार को लोकभवन में टेली मेडिसिन और टेलीरेडियोलजी सेवा का लोकार्पण के बाद कहा कि प्रदेश सरकार आम जन के लिए अच्छी सवास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिये कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यदि उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं अच्छी होगी तो इसका असर राष्ट्रीय स्तर पर दिखेगा।
उन्होंने कहा कि टेलीमेडिसिन के द्वारा अब हम दूर दराज तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दे सकते है। कई जिले विकास की धारा से अलग थे। उनका विकास हो इसके लिए काम शुरू हुआ है। हमारे सामने समयस्या थी कि कई जिलों में कोई चिकित्सक जाना नही चाहता था। इसलिए तकनीकी के द्वारा हमने बड़ा काम शुरू किया है। स्वास्थ्य विभाग ने उन पर काम किया। उसका परिणाम यह निकला कि वहाँ से पलायन रुका है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब व्यक्ति को हॉस्पिटल नही जाना पड़ेगा। अब हॉस्पिटल गरीबो के घर पहुचेगा। यह सभी सुविधाएं एक मजबूत सुविधा देने के लिए किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में यदि हम अच्छे आरोग्य केंद्र दे दे तो प्रदेश की स्वस्थ्य सुविधाओ को और मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि 15 नए मेडिकल कॉलेज केंद्र सरकार के सहयोग से बनाए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य के 53 जिलों को स्वास्थ्य सेवाओं घर घर तक पहुचानें को काम किया जा रहा है।
योगी ने इस अवसर पर कॉफी टेबल बुक का विमोचन, आरोग्य केंद्र एवम एम सी एच विग, टेली मेडिसिन और टेलीरेडियोलजी सेवा का लोकार्पण किया। उन्होंने लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड आरोग्य कार्ड का वितरण किया। उन्होंने कहा कि एक साथ बहुत सारी योजनायें प्रदेश की जनता को दी जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विगत 55- 56 महीनों के दौरान केन्द्र सरकार तथा 23 महीनों से राज्य सरकार ने बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध कराने के लिये काम किया है। यह एक टीम वर्क है। इसमें सभी ने सहयोग दिया है। प्रदेश की जनता काे इसका लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आम जन के लिए अच्छी सवास्थ्य सेवाएं हो, इसके लिए हमारी सरकार कटिबद्ध है। टेलीमेडिसिन के द्वारा अब हम दूर दराज तक अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं दे सकते हैं। कई जिले विकास की धारा से अलग थे, उनका विकास हो इसके लिए काम शुरू हुआ।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि, गोरखपुर, हमीरपुर, मिर्जापुर और बहराइच में कुल 15 टेलीमेडिसिन केंद्रों का शुभारंभ हुआ है। रेडियोलॉजिस्टो की कमी को देखते हुए प्रथम चरण में लखनऊ, बाराबंकी व सीतापुर जिलों में कुल पंद्रह टेली रेडियोलॉजी केंद्रों का शुभारंभ किया गया। 750 और स्वास्थ्य उपकेंद्रों और संबंधित सवास्थ्य केंद्रों में आरोग्य केंद्र को लोकार्पित किया गया। उन्होंने कहा कि अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं जाए, इसके लिए सरकार लागतार काम कर भी रही है। मातृ व शिशु मृत्यु दर को भी कम करने का काम सरकार ने काम किया है। महीने के अंत तक आरोग्य केंद्र के 2500 सेंटर खोले जाने की योजना है।
उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की अहम कड़ी आशा बहुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि, 712 एम्बुलेंस आज 108 में जोड़ी जा रही है। पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि, जब से श्री योगी ने सरकार की कमान संभाली है, तब से स्वस्थ्य विभाग को मजबूत करने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश में शिशु मृत्यु दर कम हुआ है। मातृ मृत्यु दर भी इस सरकार में कम हुई है। हर बीमारी का दर इस सरकार में कम हुआ है।