Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
cm Yogi says Modi destroyed terrorists' hideout by showing 'Rowdy Rupa' with the blessings of Bhole - मोदी ने भोले के आशीर्वाद से ‘रौद्र रुप’ दिखाकर आतंकियों के ठिकाने को नष्ट किया: योगी - Sabguru News
होम Headlines मोदी ने भोले के आशीर्वाद से ‘रौद्र रुप’ दिखाकर आतंकियों के ठिकाने को नष्ट किया: योगी

मोदी ने भोले के आशीर्वाद से ‘रौद्र रुप’ दिखाकर आतंकियों के ठिकाने को नष्ट किया: योगी

0
मोदी ने भोले के आशीर्वाद से ‘रौद्र रुप’ दिखाकर आतंकियों के ठिकाने को नष्ट किया: योगी
cm Yogi says Modi destroyed terrorists' hideout by showing 'Rowdy Rupa' with the blessings of Bhole
cm Yogi says Modi destroyed terrorists' hideout by showing 'Rowdy Rupa' with the blessings of Bhole
cm Yogi says Modi destroyed terrorists’ hideout by showing ‘Rowdy Rupa’ with the blessings of Bhole

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लोक कल्याणाकारी एवं विकास योजनाआओं को आगे बढ़ाने के साथ ही भोलेनाथ के आशीर्वाद से ‘रौद्र रुप’ दिखाकर सीमा पार आतंकियों के ठिकाने को नष्ट किया। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने दुश्मनों से आंख से आंख मिलाकर बातें करने वाले नये भारत का स्वरूप दुनिया के सामने रखा है।

मंगलवार देर रात तक यहां सर्किट हाउस में समीक्षा बैठक के बाद मंदिर में बाबा के दर्शन-पूजन और प्रस्तावित विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण स्थल का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने संवाददाताओं को संबोधित करते हुये कहा कि दुनिया को नये भारत का स्वरूप दिखाने के बाद मोदी पहली बार आठ मार्च को एक दिवसीय दौर पर वाराणसी आ रहे हैं। वह प्राचीन काशी विश्वनाथ मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

योगी ने कहा कि भगवान शिव परिवार के लिए ‘मंगल’ और दुश्मनों के घर में ‘तांडव’ रूप दिखाने के प्रतीक है। उसी प्रकार मोदी ने देश में लोक कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को तेज गति से आगे बढ़ाने के साथ ही बाबा भोले की कृपा से पिछले दिनों सीमा पार आतंकियों पर जोरदार हमला किया तथा सफलता पायी।

उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से देश में लोक कल्याणकारी एवं विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया, वैसे ही आतंक के आकाओं के घर में वायुसेना के जरिये रौद्र रूप दिखाकर उन्हें नष्ट किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वाभाविक रूप से प्रधानमंत्री मोदी दुनिया को यह दिखाने में सफल रहे कि यह ‘नया भारत’ है जो दुश्मनों की आंखों में आंखें डालना जानता है।

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री के प्रस्तावित वाराणसी आगमन के दौरान कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमिपूजन एवं सुरक्षा से संबंधित तमाम उपायों के अलावा शहर की सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि योगी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के अलावा अन्य विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान महाशिवरात्रि एवं इससे पहले जनवरी में वाराणसी में प्रवासी भारतीय सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों की सराहना की। उन्होंने मंदिर प्रशासन से कॉरिडोर निर्माण के लिए मकानों की खरीद प्रक्रिया तेज करने के साथ ही उसे शीघ्र पूरा करने के निर्देश भी दिये।

मुख्यमंत्री ने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा के दर्शन-पूजन और शयन आरती में भाग लिया और मंगलवार देर रात लखनऊ चले गये। आधिकारिक सू्त्रों बताया कि अपने एक दिवसीय दौरे में प्रधानमंत्री का काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमिपूजन तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की लाभार्थी महिलाओं से संवाद करने का कार्यक्रम है।

उन्होंने बताया कि आठ मार्च को मोदी का विशेष विमान सुबह करीब साढ़े नौ बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेगा। यहां से वह सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद 600 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाले कॉरिडोर निर्माण के लिए भूमिपूजन के बाद अन्य कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

उन्होंने बताया कि अपने संसदीय क्षेत्र के करीब तीन घंटे के संक्षिप्त दौरे के दौरान मोदी बड़ा लालपुर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल में सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के चुनिंदा लाभार्थियों को सम्मानित कर उनकी हौसला अफजाई करेंगे। 15 दिनों में वाराणसी के अपने दूसरे दौरे के दौरान प्रधानमंत्री हस्तकला संकुल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित समारोह में मौजूद हजारों महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि गत 20 फरवरी को अपने एक दिवसीय दौरे मोदी ने दो कैंसर अस्पताल समेत 3382 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास के बाद रोहिनयां क्षेत्र में एक जन सभा को संबोधित किया था।

प्रधानमंत्री मोदी की महत्वकांक्षी योजनाओं में शामिल काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर निर्माण के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने 600 करोड़ रुपये मंजूर किये थे। इस धनराशि में से 290 करोड़ रुपये मंदिर प्रशासन को जारी किये जा चुके हैं। प्रशासन ने कॉरिडोर के लिए चिह्नित 296 मकानों में से 235 खरीदे लिए हैं, जबकि बाकी की प्रक्रिया चल रही है।

मंदिर प्रशासन के खरीदे गए ज्यादातर मकान ध्वस्त कर दिये गये हैं। पुराने मकानों के ढहाने के बाद अनेक प्रचीन मंदिर आसानी से दिखाई देने लगे हैं। कॉरिडोर निर्माण के बाद काशी विश्वनाथ मंदिर से दशाश्वमेध घाट पर प्रति वर्ष आने वाले करोड़ों देशी-विदेशी श्रद्धालुओं का आवागम एवं दर्शन-पूजन पहले की अपेक्षा सुगम हो जाएगा।