वेलिंगटन । भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में टीम इंडिया की बल्लेबाजी का पतन अपवाद था और उन्हें मध्यक्रम के बल्लेबाजों पर पूरा भरोसा है।
बांगर ने कहा कि कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजों ने हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया है। हेमिल्टन में गुरुवार को खेले गए चौथे वनडे में भारतीय टीम मात्र 92 रन पर ढेर हो गयी जिससे उसे आठ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
भारतीय बल्लेबाजी कोच ने सीरीज के आखिरी और पांचवें वनडे से पहले कहा, “मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने कई मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। कुछ हालात चुनौतीपूर्ण होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि मध्यक्रम ने अच्छा खेल नहीं दिखाया है।” उन्होंने बल्लेबाजों की प्रशंसा करते हुए कहा, “ जरुरत पड़ने पर मध्यक्रम भरोसे पर लगातार खरा उतरता आया है। पिछला मैच अपवाद था।”
बांगर ने चौथे वनडे पर कहा, “यह एक खराब मैच था। हमें पता है कि हम अपनी क्षमता के अनुरूप नहीं खेले। हमें इसे भूलकर अगले मैच पर ध्यान देना होगा।”
टीम प्रबंधन द्वारा खिलाड़ियों को रोटेट करने के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “हम सभी को मौका देने का प्रयास कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया में जान बूझकर ऐसा किया गया था और यहां भी खिलाड़ियों को रोटेट कर रहे हैं ताकि सभी को मौका मिल सके।”
बांगर ने बताया कि अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धोनी पूरी तरह से फिट हैं और सीरीज का आखिरी वनडे खेलेंगे। धोनी हेमस्ट्रिंग चोट के कारण चौथा वनडे नहीं खेल पाए थे।