Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा में कोचिंग कर रहे छात्र की मुख्य नहर में डूबने से मौत - Sabguru News
होम Headlines कोटा में कोचिंग कर रहे छात्र की मुख्य नहर में डूबने से मौत

कोटा में कोचिंग कर रहे छात्र की मुख्य नहर में डूबने से मौत

0
कोटा में कोचिंग कर रहे छात्र की मुख्य नहर में डूबने से मौत

कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाडी थाना क्षेत्र में बांई मुख्य नहर पर नहाने गए एक कोचिंग छात्र की डूब जाने से मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि टोंक जिले के देवली थाना क्षेत्र के सावंतगढ़ निवासी एक युवक तनवीर मीणा (24) कोटा में एक निजी कोचिंग संस्थान में कोचिंग कर रहा था। वह कल धुलेंडी के अवसर पर होली खेल कर अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने के लिए तीसरे पहर बाद केशवरायपाटन की ओर जा रही बांई मुख्य नहर पर नहाने के लिए गया था लेकिन वह तैरना नहीं जानता था।

सूत्रों ने बताया कि नहर के किनारे बैठ कर नहाते समय उसका अचानक पैर फिसल गया और वह नहर में गिर गया जिससे डूब जाने से उसकी मौत हो गई। बाद में सूचना मिलने पर पहुंची बचाव टीम ने कल देर शाम को मृतक तनवीर मीणा के शव को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिवारजनों को सौंप दिया गया।