काहिरा। सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन सेना ने यमन के सना शहर में हवाई हमले किए जिसमें सशस्त्र हौती विद्रोही संगठन के दो नेता मारे गए।
सऊदी अरब के सरकारी टेलीविजन चैनल अल ईखबरिया ने शनिवार तड़के इस बात की जानकारी दी। एक अन्य टेलीविजन चैनल अल अरबिया के मुताबिक सना में हौती के गृह मंत्रालय पर गठबंधन सेना की ओर से किए गए हवाई हमलों में उसके नेता मारे गए।
गौरतलब है कि सऊदी अरब पड़ोसी देश यमन में मार्च 2015 से हौती विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रही गठबंधन सेना का नेतृत्व कर रहा है। यमन में हुए आंदोलन के बाद राष्ट्रपति अब्द-रब्बू मंसूर हादी को देश से निर्वासित कर दिया गया था।