Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
शहीद आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, अंत्येष्टि मंगलवार को - Sabguru News
होम Breaking शहीद आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, अंत्येष्टि मंगलवार को

शहीद आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, अंत्येष्टि मंगलवार को

0
शहीद आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर जयपुर पहुंचा, अंत्येष्टि मंगलवार को

जयपुर। जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई में मुठभेड़ में शहीद हुए सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा का पार्थिव शरीर सोमवार अपराह्न जयपुर पहुंचा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहीद का पार्थिव शरीर विशेष विमान से अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे जयपुर हवाई अड्डे पहुंचा जहां शहीद की मां, पत्नी पल्लवी एवं बेटी तमन्ना सहित उनका परिवार एवं सेना के लोग मौजूद थे। इसके बाद पार्थिव शरीर को हवाई अड्डे पास स्थित सेना अस्पताल लाया गया।

कश्मीर में मौसम खराब होने की वजह से पार्थिव शरीर को लाने में देरी हुई। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा।

कर्नल आशुतोषउ उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले थे। उनका परिवार जयपुर के वैशाली नगर में रंगौली गार्डन क्षेत्र में रहता है। इस कारण एवं लाकडाउन के चलते शहीद का अंतिम संस्कार जयपुर में किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को हंदवाड़ा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में कर्नल आशुतोष सहित सेना के पांच जांबाज शहीद हो गए थे।

यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3061 पहुंची, छह की मौत
अजमेर में चार नए कोरोना पाॅजिटिव, संख्या 172 पहुंची
लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के जाने का किराया खर्च उठाएगी राज्य सरकार : गहलोत
श्रमिक स्पेशल के यात्रियों से किराया वसूली कहीं काेई साजिश तो नहीं : रेलवे
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2942 हुयी, 165 की मौत, 856 स्वस्थ हुए
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार के करीब,1389 की मौत
गुजरात में 29 और मरे, 376 नये मामले, कुल संख्या 5800 के पार
देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि