Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अशोक गहलोत की जयपुर के लोगों से कोरोना टेस्ट कराने में आगे आने की अपील - Sabguru News
होम Headlines अशोक गहलोत की जयपुर के लोगों से कोरोना टेस्ट कराने में आगे आने की अपील

अशोक गहलोत की जयपुर के लोगों से कोरोना टेस्ट कराने में आगे आने की अपील

0
अशोक गहलोत की जयपुर के लोगों से कोरोना टेस्ट कराने में आगे आने की अपील

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में सभी लोगों से कोरोना वायरस से नहीं घबराने एवं आगे आकर इसका टेस्ट कराने की अपील की है।

गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह अपील करते हुए कहा कि जयपुर के लोग कोरोना टेस्ट के लिए आगे आएं और किसी भी तरह का डर न रखें। कोरोना वायरस को फैलने के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है, इसलिए हमें सावधानी रखनी है कि हम सामाजिक दूरी बनाकर रखें, हाथ नहीं मिलाएं और लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में ही रहें।

उन्होंने कहा कि राज्य में मंगलवार तक कोरोना वायरस के 1005 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें 147 लोग इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं तथा 74 को तो अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। प्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमित के 687 लोग सामान्य वार्ड में भर्ती है केवल दस लोग आईसीयू में है। इनमें एक भी मरीज वेंटीलेटर पर नहीं है। उन्होंने कहा कि इसलिए घबराएं नहीं, आगे आकर जांच कराएं। आप और आपके परिवार को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने के लिए यह नितांत आवश्यक है।

उन्होंने आग्रह किया कि सजग एवं जिम्मेदार नागरिक का परिचय देते हुए स्वयं आगे आकर अपनी जांच कराएं। उन्होंने बताया कि कोरोनावा के पाजिटिव रोगियों के लिए एसएमएस, महात्मा गांधी अस्पताल तथा राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के प्रतापनगर स्थित अस्पताल में उपचार की व्यवस्था की गई है।