नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के बालाकोट हवाई हमले में ढाई सौ से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने के दावे पर कहा है कि उन्हें बताना चाहिए कि उनके पास यह आंकड़ा से कहां से आया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले देश को इसकी जानकारी क्यों नहीं दी।
कांग्रेस प्रवक्ता आरपीएन सिंह ने सोमवार को यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में आरोप लगाया कि भाजपा पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना की कार्रवाई का राजनीतिकरण कर रही है। भाजपा अध्यक्ष ही नहीं बल्कि खुद मोदी इस हमले को लेकर अपना प्रचार कर रहे हैं।
शाह दावा कर रहे हैं कि ढाई सौ से ज्यादा आतंकवादी इस हमले में मारे गए हैं लेकिन सरकार ने अब तक इसका खुलासा नहीं किया है। शाह को बताना चाहिए कि हमले में मारे गए आतंकवादियों की संख्या का आंकड़ा उनके पास कहां से आया।
उन्होंने कहा कि खुद मोदी ने इस हमले को लेकर राफेल विमानों के न होने की बात कही है और ऐसा कहकर सेना का अपमान किया है कि जबकि भारतीय वायुसेना के एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने कहा है कि वायु सेना के पास दुश्मन को कड़ा जवाब देने वाले हथियार हैं। धनोआ ने कहा कि मिग 21 बहुत सक्षम और आधुनिक तकनीकी से सुसज्जित लड़ाकू विमान है। प्रवक्ता ने कहा कि मोदी का बयान सेना का अपमान है और उन्हें इसके लिए वायु सेना से माफी मांगनी चाहिए।
सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने सेना की बहादुरी का कभी राजनीतिकरण नहीं किया। खुद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश को इस मुद्दे पर एकजुट होने का आह्वान किया था। कांग्रेस ने इस घटना के बाद अपने राजनीतक कार्यक्रम स्थगित कर शहीदों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की थी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा सेना का सम्मान करती रहेगी।