नई दिल्ली। कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत नाजुक बनी हुई है। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। दिल्ली एम्स के आईसीयू में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।
राजू के पीआरओ गर्वित नारंग ने कहा कि बुधवार शाम को डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की है, लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पॉन्स नहीं कर रहा है। उसमें हरकत नहीं है। अभी होश भी नहीं आया है। पल्स भी 60-65 के बीच है। राजू के हार्ट के एक बड़े हिस्से में 100 फीसदी ब्लॉकेज था।
राजू की बेटी ने कहा कि पापा की हालत स्थिर बनी हुई है। ना ही तबीयत बिगड़ी है और ना ही सुधरी है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी राजू श्रीवास्तव के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने राजू का हाल जानने के लिए एम्स के डॉक्टर्स से भी संपर्क किया। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को कॉमेडियन के परिवार की मदद का निर्देश दिया है।
राजू श्रीवास्तव अपनी शानदार कॉमेडी के लिए जाने जाते हैं। वे कई फिल्मों और टीवी शो में भी काम कर चुके हैं। सालों से राजू अपनी कॉमेडी से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वे उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन भी हैं। राजू बचपन से ही कॉमेडियन बनना चाहते थे और उन्होंने अपना ये सपना पूरा भी किया। उन्होंने बतौर स्टेज परफॉर्मर अपने करियर की शुरुआत की थी।