मॉस्को (स्पूतनिक)। गाजा पट्टी में इजरायली सुरक्षा बलों की कार्रवाई में फिलीस्तीनी ‘इस्लामिक जिहाद’ समूह के कमांडर बहा अबु अल अता समेत दो लोगों की मौत हो गई।
फिलीस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान जारी कर बताया कि पूर्वी गाजा पट्टी के शेजैया में एक इमारत पर इजरायली सुरक्षा बलों के हमले में इस्लामिक जिहाद समूह के कमांडर और एक महिला की मौत हो गई।
इजारायल डिफेंस फोर्सेंज ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए उस इमारत की तस्वीर भी ट्विटर पर पोस्ट की है जिसे निशाना बनाया गया था। उसने कहा, “हमने केवल इस्लामिक जिहाद कमांडर बहा अबु अल अता को निशाना बनाया था। वह सैकड़ों इजरायली नागरिकों और सैनिकों पर आतंकवादी हमले के लिए प्रत्यक्ष तौर पर जिम्मेदार है। वह जल्द ही अगला हमला करने वाला था।”
इस्लामिक जिहाद समूह ने भी बयान जारी कर अपने कमांडर की मौत पर शोक व्यक्त किया है।