बहराइच । उत्तर प्रदेश में बहराइच के गायघाट बाजार में मेंथा के दो कंपनियों पर विशेष अनुसंधान शाखा सचल दल गोंडा एवं वाणिज्य कर की टीम ने छापा मारकर दो दुकान व तीन गोदाम को सीज कर दिया।
अाधिकारिक सूत्रों के अनुसार विशेष अनुसंधान शाखा सचल दल गोंडा के संयुक्त आयुक्त के पी साहू एवं वाणिज्य कर विभाग के उपायुक्त राहुल कुमार द्विवेदी की अगुवाई में मंगलवार को गायघाट बाजार में फैजान ट्रेडिंग कंपनी व जिलानी ट्रेडिंग कंपनी के दो दुकान व तीन गोदामों पर छापेमारी की। व्यवसायी मौके से खिसक गए। इस मामले में दुकान और गोदामों पर नोटिस भी चस्पा की गई है।
संयुक्त आयुक्त साहू ने बताया कि दोनों कंपनियों की ओर से मेंथा आदि का व्यवसाय बिना टैक्स अदा किए हुए किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि दुकान व गोदामों पर नोटिस चस्पा कर दी गई है। समय से अभिलेख उपस्थित न करने और टैक्स अदा न करने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस मौके पर असिस्टेंट कमिश्नर बब्बू यादव, अभिषेक शुक्ला, संतोष कुमार सिंह, दुर्गेश कुमार, मनीष कुमार, रिजवान अहमद, अभय सिंह, वाणिज्य कर अधिकारी सुनील जैन, केदारनाथ वर्मा व मोतीपुर थाने की पुलिस भी मौजूद रही।