Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपए से लेकर 22.50 रुपए तक बढे - Sabguru News
होम Business वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपए से लेकर 22.50 रुपए तक बढे

वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपए से लेकर 22.50 रुपए तक बढे

0
वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम 16.50 रुपए से लेकर 22.50 रुपए तक बढे
Commercial Gas Cylinder Price Large
Commercial Gas Cylinder Price Large
Commercial Gas Cylinder Price Large

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने नव वर्ष के पहले दिन शुक्रवार को वाणिज्यिक गैस सिलिंडर उपभोक्ताओं को झटका देते हुए देश के चार बड़े महानगरों में 19 किलोग्राम सिलिंडर के दाम में 16.50 रुपए से लेकर 22.50 रुपए तक बढ़ोतरी की है। हालांकि रसोई गैस के गैर सब्सिडी वाले सिलिंडर के दामों में कोई वृद्धि नहीं की है।

तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन ऑयल के अनुसार आज से 19 किलोग्राम वाला वाणिज्यिक इस्तेमाल में आने वाला सिलिंडर दिल्ली में 17 रुपए बढ़कर 1332 रुपए से 1349 रुपए का हो गया है।

दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी रसोई गैस सिलिंडर की पहले की कीमत 694 रुपए ही है। कोलकाता में इसका दाम 720.50 रुपए, मुंबई में 694 रुपए और चेन्नई में 710 रुपए है। गैर सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलिंडर में 15 दिसंबर को 50 रुपए का इजाफा किया गया था।

वाणिज्यिक इस्तेमाल वाला 19 किलोग्राम का सिलिंडर कोलकाता में 22.50 रुपए बढ़कर 1387.50 से 1410 रुपए हो गया है। मुंबई में यह 17 रुपए महंगा होकर 1280.50 से 1297.50 रुपए हो गया है। चेन्नई में इसकी कीमत 16.50 रुपए बढ़ी है और यह 1446.50 रुपये से 1463.50 रुपए का हो गया है।

सरकार एक वर्ष में 14.2 किलोग्राम के 12 सिलिंडरों को सब्सिडी दर पर देती है। इससे अधिक लेने पर उपभोक्ता को बाजार मूल्य अदा करना होता है। गैस सिलिंडर की कीमत हर महीने बदलती है।

चार बड़े महानगरों में 19 किलोग्राम के सिलिंडर की नई कीमत रुपए में

दिल्ली 1349.00

कोलकाता 1410.00

मुंबई 1297.50

चेन्नई 1463.50

गैर सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलिंडर का दाम

महानगर…..रुपए

दिल्ली …..694.00

कोलकाता.. 720.50

मुंबई …..694.00

चेन्नई …..710.00