भोपाल | मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मानवाधिकार हनन से जुड़ी कई घटनाओं पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन से जवाब मांगा है।
आयोग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक राजधानी भोपाल के हबीबगंज निवासी सुमित्रा देवी की कुत्ता काटने के सवा माह बाद पांचवा इंजेक्शन लगने के बाद हुई मृत्यु के मामले में संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं पर्यावरण विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल, संचालक नगरीय विकास एवं पर्यावरण भोपाल, आयुक्त नगर निगम भोपाल से मेडिकल रिपोर्ट एवं पुलिस रिपोर्ट की प्रति सहित विस्तृत प्रतिवेदन चार सप्ताह में मांगा है।
आयोग ने भोपाल के वार्ड 72 शबरी नगर में सड़क के नाम पर कच्चा रास्ता, खुले में बहते सीवेज के कारण फैल रही गंदगी के कारण रहवासियों को हो रही परेशानी के मद्देनजर संज्ञान लिया है। आयोग ने इस मामले में आयुक्त नगर निगम, भोपाल से प्रतिवेदन तलब किया है।