अजमेर। राजस्थान में अजमेर नगर निगम के वार्डों के पुनर्गठन के लिए आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने समिति गठित की है।
आयुक्त ने आज बताया कि इस समिति में उपायुक्त गजेन्द्रसिंह रलावता, एस. ई. राजेश शर्मा, एईएन. ललित मोहन एवं अन्यों को शामिल किया गया है। अजमेर नगर निगम में वार्डों की संख्या 60 से बढ़ाकर 80 किया जाना प्रस्तावित है। यह प्रस्ताव शहर की पांच लाख 42 हजार 321 जनसंख्या को देखते हुए किया जाना है।
वर्तमान में 60 वार्ड में से 31 सामान्य, 15 एससी, एक एसटी, 13 ओबीसी के लिए आरक्षित हैं। इसी तरह जिले की केकड़ी, किशनगढ़, सरवाड़, ब्यावर, और पुष्कर नगर परिषद, पालिकाओं में भी वार्डों में बढ़ोतरी की गई है।
राजस्थान स्वायत्त शासन विभाग द्वारा प्रदेश भर के लिए जारी अधिसूचना के बाद अजमेर नगर निगम में उक्त कदम उठाया गया है। नए परिसीमन पर राजनीतिक दलों एवं जनसाधारण से पांच से 15 जुलाई तक आपतियां भी मांगी गई हैं।