Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
राजस्थान में 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने की सिफारिश - Sabguru News
होम Breaking राजस्थान में 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने की सिफारिश

राजस्थान में 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने की सिफारिश

0
राजस्थान में 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने की सिफारिश

जयपुर। राजस्थान में स्कूल कॉलेज खोलने को लेकर गठित मंत्रियों की कमेटी ने पहले फेज में 9वीं से 12वीं तक कक्षाओं के बच्चों को स्कूल बुलाने की सिफारिश की है।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा की अध्यक्षता में सचिवालाय में आज आयोजित बैठक में छोटे बच्चों की कक्षाएं दूसरे फेज में शुरू करने की सिफारिश की है। बैठक में स्कूल-कॉलेज खोलने की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसिड्योर को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की रिपोर्ट मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सौंप दी जाएगी एवं अंतिम फैसला मुख्यमंत्री लेंगे।

शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने मीडिया से कहा कि कमेटी ने सभी पहलुओं का अध्ययन करके आम सहमति से रिपोर्ट तैयार की है। बड़े बच्चों के लिए ज्यादा सहमति बनी है। छोटे बच्चों के लिए कम सहमति है। हमने अन्य राज्यों में स्कूल खोलने की एसओपी, आईसीएमआरकी सिफारिश, अन्य प्रदेशों में कोरोना की हालत सहित सभी पहलुओं पर चर्चा की है।

कॉलेज और यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स की कक्षाएं शुरू करने पर भी चर्चा हुई। इस समय अंतिम वर्ष की परीक्षाएं चल रही हैं। ऑनलाइन एडमिशन की प्रक्रिया चल रही है। जल्द इसे लेकर गृह विभाग विस्तार से गाइडलाइन जारी करेगा। गृह विभाग स्कूल-कॉलेज, कोचिंग खोलने को लेकर एसओपी और गाइडलाइन जारी करेगा। मुख्यमंत्री की अनुमति के बाद कॉलेज, स्कूल और कोचिंग सेंटर खोलने पर निर्णय किया जा सकेगा।