चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू कस्बे में आपसी मारपीट की घटना के बाद वहां तनाव व्याप्त हो गया। इसके बाद कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। घटना में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग चोटिल हुए है।
मंगलवार देर रात नगर में स्थित पठान मौहल्ले में एक समुदाय के मात्र दो तीन घरों पर अन्य समुदाय लोगों ने हमला कर दिया जिससे वहां किराए पर रह रहे तीन युवक घायल हो गए, युवकों ने भागकर जान बचाई एवं अपने परिचितों को फोन पर घटना की जानकारी दी जिसके बाद बड़ी संख्या में एक समुदाय के लोग पठान मौहल्ले के पास एकत्र हो गए और दोनों पक्ष नारेबाजी करने लगे, सूचना मिलने पर पुलिस समय रहते मौके पर पहुंच गई और दोनों समुदाय के लोगों को बल प्रयोग कर खदेड़ दिया।
देर रात घटना में घायल आशीष शिल्पकार ने बारह लोगों के विरुद्ध अकारण मारपीट करने की रिपोर्ट पेश की लेकिन पुलिस के मामला दर्ज नहीं करने पर फिर से समुदाय के लोग थाने के बाहर एकत्र हो गए एवं पुलिस के विरुद्ध आक्रोश जताने लगे। लोगों के दबाव के आगे पुलिस को झुकना पड़ा और रात को ही मारपीट एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, हालांकि अभी किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उधर, घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक को मिलने पर साम्प्रदायिक रुप से अति संवेदनशील इस कस्बे में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आरएसी एवं एमबीसी की अतिरिक्त टुकड़ियां तैनात कर दी है।