अजमेर। राजस्थान के अजमेर संभाग में कोरोना संक्रमित मरीजों को सुविधाजनक उपचार सुलभ कराने के लिए आदर्श नगर के सैटेलाइट अस्पताल तथा पंचशील स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को डेडिकेटेड कोविड हास्पिटल घोषित करते हुए बुधवार से उपचार शुरु कर दिया जाएगा।
अब जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में केवल गंभीर मरीजों को भर्ती एवं उनका उपचार किया जायेगा। अस्पताल अधीक्षक डा. अनिल जैन के अनुसार बुधवार से दोनों डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में मरीजों के लिए ओपीडी, जांचें, जरूरत के अनुसार भर्ती, आक्सीजन एवं वेन्टीलेटर की सुविधा मिल सकेगी। यहीं पर आरटीपीसीआर जांच सुविधा भी होगी।
उन्होंने बताया कि इस नवीन व्यवस्था से जेएलएन अस्पताल में मरीजों का दबाव कम हो सकेगा और अति गम्भीर मरीजों को यहां उपचार दिया जा सकेगा। इनमें संभाग के अजमेर सहित भीलवाड़ा, नागौर तथा टोंक के रेफर किये हुए मामले भी शामिल है।