नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी नेता हरीश खुराना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाते हुए तीस हजारी अदालत में शिकायत दर्ज कराई है।
खुराना ने सोमवार को सुनीता केजरीवाल के खिलाफ शिकायत करने के बाद बताया कि मुख्यमंत्री की पत्नी के पास दो पहचान पत्र हैं। उन्होंने कहा कि एक पहचान पत्र गाजियाबाद संसदीय क्षेत्र के साहिबाबाद का है तो दूसरा चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र के सिविल लाइन इलाके का है।
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने पूर्वी दिल्ली से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गौतम गंभीर पर दो मतदाता पहचान पत्र रखने की शिकायत दर्ज कराई थी और अब खुद उसी आरोप में फंस गई है। पूर्वी दिल्ली से आप की उम्मीदवार आतिशी मर्लिना ने 26 अप्रेल को दावा कर कहा था कि गंभीर के पास दो मतदाता पहचान पत्र हैं।
खुराना ने अपनी शिकायत में अदालत से आग्रह किया है कि सुनीता केजरीवाल को नोटिस जारी कर उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता और जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत जालसाजी की कार्रवाई की जाए। दिल्ली में 12 मई को लोकसभा के छठे चरण में सातों सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली भी यहां से चुनाव मैदान में हैं।