Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Composer Anu Malik removed from Indian Idol as judge after 'Me Too' allegations-अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल’ के जूरी पैनल से हटाया - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल’ के जूरी पैनल से हटाया

अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल’ के जूरी पैनल से हटाया

0
अनु मलिक को ‘इंडियन आइडल’ के जूरी पैनल से हटाया
Composer Anu Malik removed from Indian Idol as judge after 'Me Too' allegations
Composer Anu Malik removed from Indian Idol as judge after 'Me Too' allegations
Composer Anu Malik removed from Indian Idol as judge after ‘Me Too’ allegations

नई दिल्ली। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन (सेट) ने रविवार को संगीतकार अनु मलिक को सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के जूरी पैनल से हटाने की घोषणा की।

सेट ने एक बयान में कहा कि अनु मलिक अब इंडियन आइडल जूरी पैनल का हिस्सा नहीं है। यह शो अपने निश्चित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेगा और ‘इंडियन आइडल 10’ के लिए विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ के साथ जूरी पैनल में शामिल होने के लिए भारतीय संगीत की बड़ी हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।

गायिका सोना मोहपात्रा और स्वेता पंडित के अनु मलिक पर यौन शोषण का आरोप लगाने के बाद सेट ने यह फैसला लिया है। दो अन्य उभरती गायिकाओं ने भी अनु के खिलाफ यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाए हैं।

बॉलीवुड में इस समय कई अभिनेताओं पर ‘हैशटेग मी टू’ तहत आरोप लग चुके हैं जिनमें अभिनेता नाना पाटेकर, अलोक नाथ, रजत कपूर, फिल्म निर्माता विकास बहल, साजिद खान, सुभाष घई, सुभाष कपूर, और राजनेता एमजे अकबर भी शामिल है।