Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोरोना के बढते मामलों पर राज्यसभा में चिन्ता - Sabguru News
होम Delhi कोरोना के बढते मामलों पर राज्यसभा में चिन्ता

कोरोना के बढते मामलों पर राज्यसभा में चिन्ता

0
कोरोना के बढते मामलों पर राज्यसभा में चिन्ता
Concern in Rajya Sabha over Corona increasing cases
Concern in Rajya Sabha over Corona increasing cases
Concern in Rajya Sabha over Corona increasing cases

नई दिल्ली। राज्यसभा में मंगलवार को सदस्यों ने देश में कोरोना के बढ़ते मामले पर गहरी चिन्ता व्यक्त की और टीकाकरण अभियान में तेजी लाने का सरकार से अनुरोध किया।

कांग्रेस के शक्ति सिंह गोहिल ने शून्यकाल के दौरान कहा कि देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली उच्च न्यायालय ने भी इस पर चिन्ता व्यक्त की है और सरकार को देश की चिन्ता करने की टिप्पणी की है।

उन्होंने कहा कि अभी तक कोविड टीकाकरण में केवल 0.35 प्रतिशत लोगों को ही दूसरी डोज दी गई है। टीकाकरण का यही रफ्तार रही तो 70 प्रतिशत आबादी को टीककरण में 12 साल छह महीने तथा शत-प्रतिशत आबादी के टीकाकरण में 18 साल का समय लगेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार को यह व्यवस्था करनी चाहिये जिससे हर व्यक्ति को कोरोना का टीका लग सके।

समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह ने शून्यकाल के दौरान ही उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के निकट लोगरा में तेलशोधक कारखाना लगाने की मांग की और कहा कि इसके लिए काफी समय पहले ही जमीन का अधिग्रहण किया गया था। वीणा तेलशोधक कारखाने की स्थापना के बाद लोगरा में कारखाना लगाने की बात कही गयी थी।

उन्होंने कहा कि सरकार को एक माह के अंदर जवाब देना चाहिये अन्यथा तेल शोधक कारखाना नहीं लगाये जाने की स्थिति में जमीन किसानों को वापस कर दी जानी चाहिये।

भाजपा के बृजलाल ने उत्तर प्रदेश के बौद्ध तिर्थ स्थल कपिलवस्तु का विकास किये जाने की मांग की जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सके। उन्होंने कहा कि कपिलवस्तु के आसपास विकास कार्य हुआ है। वहां एक विश्वविद्यालय की स्थापना की गयी है और हवाईपट्टी के लिए जमीन भी उपलब्ध है।

बीजू जनता दल के प्रसन्न आचार्य ने महिलाओं के साथ हो रहे बलात्कार का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वर्ष 2020 में प्रतिदिन 87 महिलाएं बलात्कार की घटनाओं का शिकार हुयी। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं को जल्दी न्याय दिलाने के प्रयास किये जाने चाहिये ।