सूरतगढ़। सुपर थर्मल प्लांट में सीआरपीएफ के शहीद जवानों के लिए थर्मल कॉलोनी के निवासियों ने मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। माहौल कुछ इस तरह का था कि वहां पर हर वर्ग का शख्स मौन रैली में शामिल हुआ। हर एक के हाथ में मोमबत्ती थी। रैली में शामिल लोग सूरतगढ़ सुपर थर्मल पावर प्लांट के सेक्टर और R1 से शुरू होकर सेक्टर R2 होते हुए अंबेडकर सर्किल पर शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
इस रैली का समापन स्टेडियम के समीप हुआ। यहां पर कॉलोनी के निवासियों ने 2 मिनट का मौन रखा और पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। रैली में सूरतगढ़ थर्मल प्लांट के कर्मचारी भी मौजूद थे। जूनियर इंजीनियर निकलेश सैनी ने बताया कि इस रैली का मकसद केवल शहीदों को श्रद्धांजलि देने का था।
उन्होंने कहा कि इस घटना से देश का हर नागरिक आहत है। जो कुछ हुआ अच्छा नहीं हुआ और ऐसा करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। यदि इस सब में पाकिस्तान का ही हाथ है तो इसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाना चाहिए।
बड़े ही नहीं वरन बच्चे भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने, बच्चों ने देशभक्ति के नारे लगाए और शहीदों को याद किया। मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस समय देश में हर जगह इस तरह की स्थिति बनी हुई है। जगह जगह लोग भारी तादात में जमा हो रहे हैं और शहीदों को याद करने के साथ उनके परिजनों के प्रति संवेदना जताकर ईश्वर से उन्हें शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना कर रहे हैं।
इस तरह की रैलियां देश के हर शहर और गांव व मोहल्ले में निकल रही है, जहां पर लोग शहीदों को याद कर रहे हैं। इस स्थिति के लिए शोक व्यक्त कर रहे हैं। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना का करार जवाब दिए जाने का भरोसा जताया है। उन्होंने देशवासियों को आश्वस्त करते हुए कहा है कि अब जो कार्यवाही होगी उसमें किसी प्रकार के नियम और कानून लागू नहीं होंगे। भारतीय सेना, सुरक्षा बलों को पूरी आजादी दी गई है, वह उस तरीके से जवाबी कार्रवाई अंजाम देगी।