जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आरोप लगाया कि अलवर मूक बधिर पीड़िता मामले पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार सच पर पर्दा डालने की विफल कोशिश कई बार कर चुकी है।
डा पूनियां ने आज एक बयान में कहा कि पुलिस को एक हफ्ता तो इसमें लगा कि इंजरी किस किस्म की थी, किस वजह से हुई। पुलिस की इस तरह की कार्यशैली पर सवाल खड़ा होता है। जिस तरह से इस पूरे मामले में शिथिलता बरती, सरकार और पुलिस ने जो यू-टर्न लिया, वह आश्चर्यजनक है।
उन्होंने कहा कि सरकार के नुमाइंदे दुष्कर्म के मुआवजे के रूप में सााढे तीन लाख रुपए देने जाते हैं, ऐसा लगता है कि सरकार सच को छुपाने के लिए 100 झूठ बोल रही है, कुछ मिटाने की कोशिश की है, दाल में कुछ काला जरूर है और सरकार अपराधियों को बचाने में लगी है।
मूक बधिर बालिका के साथ हैवानियत मामले के विरोध में अलवर बंद रहा