Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
पुष्कर विकास प्राधिकरण बनाए जाने पर RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का अभिनंदन - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer पुष्कर विकास प्राधिकरण बनाए जाने पर RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का अभिनंदन

पुष्कर विकास प्राधिकरण बनाए जाने पर RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का अभिनंदन

0
पुष्कर विकास प्राधिकरण बनाए जाने पर RTDC अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ का अभिनंदन

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा पुष्कर विकास प्राधिकरण बनाए जाने की घोषणा किए जाने पर शनिवार को अजमेर जिले के कांग्रेसियों एवं सर्व समाज के लोगों ने राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड का आरटीडीसी होटल गणगौर में माल्यार्पण, साफा बांधकर तथा तलवार भेंट कर अभिनंदन किया।

इस अवसर पर निगम अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि अजमेर जिले के विकास के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री गहलोत अजमेर के विकास के लिए संवेदनशील हैं। आप मांगते मांगते थक जाओगे लेकिन वे देते देते नहीं थकेंगे।

राठौड़ ने कहा कि तीर्थराज पुष्कर की छवि अंतरराष्ट्रीय पटल पर सुशोभित करने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत संवेदनशील है और आने वाले समय में पुष्कर का नवीनीकरण, सौन्दर्यकरण व जीर्णोद्धार किया जाएगा। समारोह में जन अभाव अभियोग समिति के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री पुखराज पाराशर, बीज निगम के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री धीरज गुर्जर, ओबीसी वित्त विभाग के अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री पवन गोदारा उपस्थित थे।

समारोह में पूर्व जिला प्रमुख रामस्वरूप चौधरी, ताराचंद गहलोत, जगदीश कुड़िया, रामचंद्र थाकन, उगमाराम जाजडा, संजय पाराशर, गोविंद पाराशर, मानसिंह रावत, अरुण पाराशर, साबिर खान चीता, नौरत गुर्जर, भीम सिंह आदि ने भी संबोधित किया।

इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान महासचिव शिवकुमार बंसल, महेश चौहान, अजय कृष्ण तेनगौर, हेमंत जोधा, किरपाल सिंह, कपिल सारस्वत, सूरज करण, पुखराज रावत, महावीर सिंह, रतनलाल, सुनीता चौहान, मामराज सेन, सर्वेश पारीक, सुनील मोतियानी, गुलाम मुस्तफा, वहीद खान, जस्सा राम, ओम डोलिया, भीम सिंह, गुल मोहम्मद, हेमराज सिसोदिया, बाबूलाल दगदी, बैजनाथ पाराशर, संजय दगजी, भागचंद दगदी, घनश्याम सिंह राठौड़, विष्णु सिंह नांद, जय नारायण दत्त, हनुमान सिंगोदिया समेत बडी संख्या में लोगों ने राठौड़ का माल्यार्पण कर स्वागत किया।