नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सत्ता के लिए असंवेदनशील होने का आरोप लगाते हुए कहा है कि जब ढांढस बांंधकर उन्हें देशवासियों काे मजबूत बनाना चाहिए था, उस वक्त वह बूथ स्तर पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने में लगे हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी खुद कहते हैं कि दल से बड़ा देश होता है लेकिन आज वही अपने इस सिद्धांत को तोड़ रहे हैं और देश से बड़ा अपने दल को मानकर देशभर के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए वीडियो कांफ्रेंस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हमारा विंग कमांडर पाकिस्तान के कब्जे में है और पूरा देश उसकी सुरक्षित वापसी की फिक्र में देश के नेतृत्व की तरफ देख रहा है लेकिन मोदी भाजपा को बूथ स्तर पर मजबूत बनाने के लिए कार्यकर्ताओं से बातचीत करने में व्यस्त हैं। सिर्फ मोदी ही नहीं गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में कल एक कार्यक्रम किया और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा के लिए वोट मांगे हैं।
प्रवक्ता ने कहा कि उनकी पार्टी मोदी और भाजपा की तरह असंवेदनशील होकर राजनीति नहीं करती। कांग्रेस ने देश के सुरक्षा माहौल के मद्देनजर अपनी सर्वोच्च नीति निर्धारक इकाई कार्य समिति की अहमदाबाद में आज होने वाली बैठक टाल दिया और पुलवामा आतंकवादी हमले में 40 से ज्यादा सुरक्षा बलों के जवानों के शहीद होने के बाद कोई राजनीतिक गतिविधि नहीं और आतंकवादियों के खिलाफ सरकार के साथ खड़ी हो गयी।
तिवारी ने कहा कि देश का माहौल इस समय राजनीति करने के लिए उपयुक्त नहीं है लेकिन आश्चर्य की बात है कि मोदी तथा उनके सहयोगी असंवेदनशील होकर इस वक्ता भी भाजपा को मजबूत करने तथा सत्ता में वापसी के लिए वोट मांग रहे हैं।
उन्होंने कहा कि राजधर्म देश दल से बड़ा होता है और यह समय सियासत करने के लिए उचित नहीं है। राष्ट्र के लिए सबको दलगत राजनीति से उठकर काम करने की जरूरत है। उनका कहना था कि इस वक्त जब पूरा देश अपने जाबाज़ विंग कमांडर की सुरक्षित वापसी का इंतज़ार कर रहा है तो मोदी, उनके सहयोगी तथा उनकी पूरी पार्टी सत्ता में वापसी के लिए राजनीतिक करने में व्यस्त हैं।
इससे पहले कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रंजीतसिंह सुरजेवाला ने इसी मुद्दे को लेकर मोदी पर तीखा हमला किया और ट्वीट कर कहा कि देश जाबांज़, विंग कमांडर अभिन्दन की अविलंब सुरक्षित वापसी को व्याकुल है और प्रधान सेवक सत्ता वापसी को। कांग्रेस ने आज होने वाली महत्वपूर्ण कार्य समिति की बैठक और रैली को स्थगित दिया। देश और सभी राजनीतिक दल सशस्त्र सेनाओं के साथ हैं, लेकिन मोदी जी वीडियो कांफ्रेंस का रिकॉर्ड बनाने को बेचैन हैं।
गौरतलब है कि कल पाकिस्तानी विमानों को खदेड़ने के दौरान भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनन्दन लापता हो गए थे लेकिन बाद में पाकिस्तान ने दावा किया कि वह उसके कब्ज़े में है। इस बीच मोदी का आज देशभर के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओ को एक साथ वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करने का कर्यक्रम है।