नयी दिल्ली कांग्रेस ने सरकार पर शिक्षा तथा बेरोजगारी के अवसर ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे देश के समक्ष नये संकट खड़े हो गये हैं इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदेशों में ‘हाउडी’ मोदी जैसे कार्यक्रम आयोजित करने की बजाय इन चुनौतियों पर ध्यान देना चाहिए।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने गुरुवार को यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश में शिक्षा की स्थिति तथा बेरोजगारी को लेकर हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय और सेंटर फॉर मानिटरिंग ऑफ इंडियन इकानोमी ने रिपोर्टें दी हैं। इन दोनों रिपोर्ट में दिये गये आंकड़े बेहद चौंकाने वाले और अत्यधिक निराशाजनक हैं।
उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के आंकड़े चिंताजनक हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल मई में बेरोजगारी की दर 7.03 प्रतिशत रही है जो 50 साल में सर्वाधिक है। बेरोजगारी का यह आंकड़ा अगस्त में इससे और आगे निकल गया और बेरोजगारी 8.19 प्रतिशत तक पहुंच गयी जो आजादी के बाद सबसे ज्यादा है। दुनिया में बेरोजगारी का औसत चार प्रतिशत है लेकिन भारत में यह उसके दोगुना से अधिक हो गया है।
प्रवक्ता ने कहा कि इसी तरह से स्नातक तथा इससे आगे की पढाई कर चुके शिक्षित बेरोजगारों का आंकड़ा भी बेहद चौंकाने वाला है। उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगारों का आंकड़ा 15 प्रतिशत है जो दुनिया के औसत आंकड़े से दोगुना से अधिक है। पुरुषों में बेरोजगारों की दर छह प्रतिशत है जबकि महिला बेरोजगारों की दर 17.06 प्रतिशत है।