नयी दिल्ली । किसानों के मुद्दों को लेकर मोदी सरकार को घेरने में जुटी कांग्रेस ने अपने सहयोगी संगठन अखिल भारतीय किसान के लिए चार उपाध्यक्षों सहित 36 नये पदाधिकारी नियुक्त किए हैं।
कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने मंगलवार को बताया कि पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने इन नामों को मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि संगठन के लिए चार उपाध्यक्ष, 10 राष्ट्रीय समन्वयक और 12 राष्ट्रीय संयुक्त समन्यक बनाए गए हैं
पार्टी ने वरिष्ठ नेता एस एस रामा सुब्बा पूर्व सांसद तमिलनाडु, कोडानंदारेड्डी पूर्व विधायक तेलंगाना, श्याम पांडे महाराष्ट्र तथा सुरेंद्र सोलंकी पूर्व पार्षद दिल्ली को उपाध्यक्ष बनाया है।
इसके साथ ही पार्टी ने हरियाणा, महाराष्ट्र तथा गुजरात के लिए पिछड़ा वर्ग विभाग में अध्यक्ष बनाए हैं जिनमें क्रमश: ललित कुमार, प्रमोद मौरे तथा घनश्याम भाई गाडवी शामिल हैं।