नयी दिल्ली । कांग्रेस ने राफेल मुद्दे पर बुधवार को गोवा के एक मंत्री का ऑडियो जारी किया जिसमें मंत्री राज्य के मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर राफेल विमान सौदे के दस्तावेज का फिरौती की तरह इस्तेमाल करने का आरोप लगा रहे हैं।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहाँ संसद भवन परिसर में संवाददाताओं के समक्ष यह ऑडियो जारी किया। उनका दावा है कि ऑडियो में एक आवाज गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे की है जो किसी से पिछले सप्ताह हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बारे में बात कर रहे हैं।
इस ऑडियो में राणे कह रहे हैं कि बैठक में कुछ काम नहीं हुआ, सिर्फ समय की बर्बादी हुई। लेकिन, पर्रिकर ने एक रोचक बयान दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राफेल की सभी जानकारी यहाँ उनके बेडरूम में हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा “इसका मतलब है कि वह इन्हें फिरौती की तरह इस्तेमाल करने के लिए रखे हुये हैं।”
सुरजेवाला ने कहा, “इससे राफेल सौदे में घोटाले के कांग्रेस के आरोपों की पुष्टि हो गयी है।” उन्होंने कहा कि पर्रिकर को सामने आकर देश को बताना चाहिये कि उनके पास कौन सी फाइलें हैं और क्या जानकारी है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से तीन सवाल किये हैं – उन फाइलों में कौन से राज दफन हैं जो पर्रिकर के बेडरूम में हैं, इस सौदे में ऐसा कौन सा भ्रष्टाचार हुआ है जिसे चौकीदार छुपाना चाहता है और क्या इसीलिए चौकीदार संयुक्त संसदीय समिति से सौदे की जाँच नहीं कराना चाहता कि जाँच के दौरान विपक्ष के साथ भाजपा के लोगों को भी सब कुछ बताना पड़ेगा।