नई दिल्ली। कांग्रेस ने भारत यात्रा पर आये सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद का यहां हवाई अड्डे पर जोरदार स्वागत करने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उन्हें गले लगाने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
कांग्रेस के मीडिया प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान में 20 अरब डालर का निवेश करने की घोषणा करने वाले सऊदी शहजादे का मोदी व्यक्तिगत रुप से स्वागत कर रहे हैं और उन्हें गले लगा रहे हैं।
सुरजेवाला ने कहा कि राष्ट्रीय हित बनाम मोदीजी की हगप्लोमसी। प्रोटोकॉल को ताक पर रखकर, उनका भव्य स्वागत जिन्होेंने आतंकवाद के पोषक पाकिस्तान काे 20 अरब डालर का तोहफा दिया और उसके ‘आतंकवाद विरोधी’ रवैया की प्रशंसा की। उन्होंने सवाल किया कि क्या इसी तरीके से आप पुलवामा के वीर शहीदों को याद करते हैं।
कांग्रेस नेता ने पूछा कि क्या मोदी सऊदी अरब से उसके पाकिस्तान के साथ किए गए संयुक्त बयान को वापस लेने की मांग करने का साहस दिखाएंगे जो मसूद अजहर को अंतर्राष्ट्रीय आतंकवादी घोषित करने की दृढ़ता को ठुकराता है।
पहली बार द्विपक्षीय यात्रा पर आए सऊदी अरब के शहजादे की अगवानी करने मोदी स्वयं मंगलवार रात को हवाई अड्डे पर गए थे और उन्होेंने गले लगाकर उनका स्वागत किया था।