Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने दमोह से नामांकनपत्र दाखिल किया - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Damoh कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने दमोह से नामांकनपत्र दाखिल किया

कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने दमोह से नामांकनपत्र दाखिल किया

0
कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने दमोह से नामांकनपत्र दाखिल किया
Congress candidate Ajay Tandon filed nomination papers from Damoh
Congress candidate Ajay Tandon filed nomination papers from Damoh
Congress candidate Ajay Tandon filed nomination papers from Damoh

दमाेह। मध्यप्रदेश के दमोह विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए आज यहां कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन ने वरिष्ठ पार्टी नेताओं की मौजूदगी में नामांकनपत्र दाखिल किया।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ तथा अन्य नेताओं की मौजूदगी में टंडन निर्वाचन अधिकारी कार्यालय पहुंचे और निर्धारित प्रारूप में नामांकनपत्र पेश किया। कमलनाथ ने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

नामांकनपत्र दाखिले का आज तीसरा दिन था। मंगलवार को उपचुनाव संबंधी अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकनपत्र दाखिले कार्य शुरू हुआ है। तीन दिनों में टंडन के अलावा दो लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामजदगी का परचा दाखिल किया है।

नामांकनपत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 मार्च है और अगले दिन यानी 31 मार्च को इनकी छानबीन की जाएगी। तीन अप्रैल तक प्रत्याशी नाम वापस ले सकेंगे। उपचुनाव के लिए मतदान 17 अप्रैल को होगा और 02 मई को मतगणना के बाद नतीजा घोषित होगा।

दमोह जिले की दमोह विधानसभा सीट से वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर राहुल सिंह ने विजय दर्ज करायी थी। लेकिन पिछले वर्ष के राज्य के राजनैतिक घटनाक्रमों के बीच सिंह ने विधायक पद से त्यागपत्र देकर कांग्रेस को भी विदा कह दिया। इसलिए दमोह में उपचुनाव कराए जा रहे हैं। इसके बाद सिंह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

वहीं भाजपा ने उपचुनाव में राहुल सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। माना जा रहा है कि वे 30 मार्च को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकनपत्र पेश करेंगे।