Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress candidate for ajmer lok sabha seat riju jhunjhunwala poll campaign in ajmer-रिजु झुनझुनवाला ने विभिन्न समाजों के लोगों से साधा संपर्क - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer रिजु झुनझुनवाला ने विभिन्न समाजों के लोगों से साधा संपर्क

रिजु झुनझुनवाला ने विभिन्न समाजों के लोगों से साधा संपर्क

0
रिजु झुनझुनवाला ने विभिन्न समाजों के लोगों से साधा संपर्क

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने मतदाताओं से कांग्रेस को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए कहा है कि वे चुनाव जीतने पर अजमेर के विकास किसी तरह की कमी नहीं आने देंगे।

यह बात उन्होंने गुरूवार को अजमेर शहर में विभिन्न स्थानों में अनेक समाजों के लोगों से संवाद करते हुए कही। उन्होंने कहा कि वे अजमेर के विकास का सपना लेकर जनता के बीच आए हैं। यदि जनता का भरपूर आशीर्वाद, मत व समर्थन मिला, तो वे यह वादा करते हैं कि जनता की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। जनता की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करेंगे।

उन्होंने आदर्श नगर स्थित उद्यान में आदर्श नगर सोसायटी के लोगों से बातचीत की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस सचिव महेेंद्रसिंह रलावता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, हेमंत भाटी, महेश चौहान, रासबिहारी गौड़ आदि मौजूद रहे।

मदार में कांग्रेस के निर्मल जैन के निवास पर जैन समाज के लोगों से संवाद किया। बैठक में प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्रसिंह रलावता, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन, पूर्व विधायक डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती, हेमंत भाटी आदि उपस्थित थे।

इसके बाद उनका अतुल जैन के घर और खण्डेलवाल धर्मशाला में शानदार स्वागत किया गया। बांदनवाड़ा में आमसभा के बाद उन्होंने बिजयनगर में जनसम्पर्क किया। लोगों की समस्याओं की जानकारी ली।

कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के लिए किया प्रचार

वार्ड 11 के नला बाजार, घसेटी बाजार, डिग्गी बाजार, सौदागर मौहल्ला, गुर्जर मौहल्ला, खारीकुई श्रीटाकीज आदि क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क कर झुनझुनवाला को वोट देने की अपील की। इनमें कैलाश झालीवाल, शशिकांत शर्मा, देशराज मेहरा, राजेश चौरसिया, मनोहर लाल नीलवाले, भूपेंद्र चौहान, उमेश शर्मा, हुमायूं खान, चितलेश बंसल, गोपाल शर्मा, कमल कृपलानी, नरेश सोलीवाल, लक्ष्मी धोलखेडि़या, हेमराज बारोलिया, कैलाश फुलवारी, घनश्याम गोयल, हरि कहार, सीताराम कहार, टीकमचंद कहार, इंदिरा गोयल, स्नेहलता नागोरी, सावित्री शर्मा आदि शामिल रहे।

वार्ड नंबर 2 के सुन्दर नगर, कोटड़ा क्षेत्र में पार्षद मनोज बैरवा, पूर्व पार्षद कमल बैरवा, लक्ष्मण परिहार, भरत यादव, रहीम खान कायमखानी, राधेश्याम पंवार, अर्जुन जोधावत, इम्तियाज, रवि बैरवा, पंकज जोधावत आदि ने जनसम्पर्क किया।

वार्ड 60 में महिला कांग्रेस की पूर्व मंत्री बीना काक के मुख्य आतिथ्य में बैठक हुई, जिसमें महिला कार्यकर्ताओं से प्रचार में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया गया। बैठक में अमृता झुनझुनवाला व पुत्र जवाहर भी मौजूद रहे।

वार्ड 5 के मुनि महाराज कॉलोनी, हुसैनी मौहल्ला, दरगाह बाईपास रोड, नई सड़क, बोराज रोड, घोसी मौहल्ला आदि क्षेत्रों में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रताप सिंह यादव, रवि शर्मा, विवेक कड़वा, नौरत बंजारा, सुरेश कुमार लद्दड़, शांतिलाल शर्मा, असरफ, प्रेम भाट, भागचंद रेगर, सौरव यादव, सीताराम दायमा, सलीम, मरियम, इसाक, महबूब अली, बदरुद्दीन कुरैशी आदि ने जनसंपर्क किया। झुनझुनवाला के समर्थन में वार्ड 28 कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री ललित भटनागर ने मतदाताओं को गुलाब पुष्प भेंट करते हुए जनसंपर्क किया।

झुनझुनवाला के समर्थन में वार्ड 54 में जनसंपर्क

अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी वार्ड 54 के प्रभारी शिव कुमार बंसल के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कैलाशपुरी, लाजरस लेन, विकास पुरी आदि क्षेत्रों में घर घर जाकर जनसंपर्क किया तथा कांग्रेस के रीति नीतियों की जानकारी दी। जनसंपर्क में वार्ड अध्यक्ष सुल्तान सिंह, अरुणा कच्छावा, कमल गंगवाल, सौरव यादव, डैनी जोयल, प्रिंस ओबेडाय, शेखर यादव, पुष्पेंद्र ओझा, पीटर मैसी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।