Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress candidate for ajmer lok sabha seat riju jhunjhunwala poll campaign in dudu assembly area-राम भले ही रूठे, हमारा राज कभी नहीं रूठेगा : रिजु झुनझुनवाला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer राम भले ही रूठे, हमारा राज कभी नहीं रूठेगा : रिजु झुनझुनवाला

राम भले ही रूठे, हमारा राज कभी नहीं रूठेगा : रिजु झुनझुनवाला

0
राम भले ही रूठे, हमारा राज कभी नहीं रूठेगा : रिजु झुनझुनवाला

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने कहा है कि प्रदेश में दो-तीन दिन से आंधी, तूफान और बारिश से जान, माल और किसानों की फसलों को हुए नुकसान से हमारी सरकार चिंतित है। राम भले ही रूठ जाए, लेकिन हमारा राज कभी नहीं रूठेगा और हर कदम पर आमजन के साथ खड़ा रहेगा।

वे गुरूवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जनसम्पर्क के दौरान आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जान-माल के हुए नुकसान के लिए पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा कर दी है। सरकार हरसंभव राहत व सहायता देने के लिए कृतसंकल्प है। कांग्रेस पार्टी भी पीडि़त परिवारों के साथ खड़ी है। हम और हमारी सरकार अपने दायित्वों और कर्तव्यों को पूरी जिम्मेदारी से निभाएगी।

बातें नहीं, काम करने में विश्वास

उन्होंने कहा कि वे अपने संसदीय क्षेत्र में औद्योगिक क्रांति लाना चाहते हैं, ताकि युवा बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। लेकिन यह तभी संभव होगा, जब जनता उन्हें भारी मतों से जिताकर कांग्रेस की सरकार बनाए। उनका केवल भाषण देने और लम्बी-लम्बी बातें करने में नहीं, काम करने में विश्वास है।

वे जीतने के बाद भी क्षेत्र की जनता के बीच समय-समय पर आते रहेंगे और उनके हर दुख-दर्द में भागीदार बनेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार है। इसलिए कड़ी से कड़ी जोड़ने के लिए केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनानी होगी, तभी विकास का पहिया तेेजी से घूमेगा।+

दिन-रात मेहनत करेंगे

झुनझुनवाला ने कहा कि वे अजमेर संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। पानी की समस्या का स्थाई समाधान कराने के लिए भरसक कोशिश करेंगे, क्योंकि अभी तक यह समस्या औद्योगिक विकास में बाधा बनी हुई है। जब यहां पानी की समस्या खत्म होने के साथ औद्योगिक विकास होने लगेगा, तो यह तय मानिए, लोगों का जीवन स्तर ऊंचा उठने के साथ यह क्षेत्र विकास में तेजी से उड़ान भरने लगेगा।

सांसद कोष का पैसा जनता की राय से होगा खर्च

उन्होंने कहा कि सांसद कोष का पैसा जनता की राय से जनहित में खर्च किया जाएगा। चुनाव जीतने के बाद अपने सांसद कोष का पैसा जनता की राय से जनहित के कार्यों पर खर्च किया जाएगा। उनके लिए जनता सर्वोपरि है और जनता जो कार्य बताएगी, उस पर ही धन खर्च किया जाएगा।

हमारी सरकार बनने पर तेजी से काम करेंगे

झुनझुनवाला ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने सŸाा में आने के कुछ दिन बाद ही किसानों के ऋण माफ कर दिए थे। जनता के लिए सरकार जो कुछ कर सकती है, वह कर रही है और करेगी। कुछ काम केंद्र सरकार के स्तर के होते हैं। केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम वह काम भी तेजी से करेंगे। मनरेगा की रेट बढ़ाने की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।

कंधे से कंधा मिलाकर विकास को देंगे गति

सभा को संबोधित करते हुए दूदू के विधायक बाबूलाल नागर ने कहा कि वे झुनझुनवाला के साथ कंधे से कंधा मिलाकर विकास को गति देंगे। उन्होंने झुनझुनवाला को भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। इस अवसर पर फागी के पूर्व विधायक प्रकाश बैरवा, पूर्व प्रधान खटाणा, श्रीराम आदि भी मौजूद रहे।

दूदू विधानसभा क्षेत्र के इन गांवों में किया दौरा

झुनझुनवाला ने गुरूवार को दूदू विधानसभा क्षेत्र के पड़सोली, गैजी, हरसौली, गागरडू, रहलाना, धांधोली, उरसेवा, सेवा, रसीली, मंडावरी, नारेड़ा, मेहन्दवास, नीमेड़ा, लसाडि़या, किशोरपुरा, परवण, मान्दी, फागी, चकवाड़ा, चैरू, पंचाला, मण्डोर, कांसेल, सवाई जयसिंहपुरा, रोटवाड़ा, लदाना भोजपुरा पहुंच कर में व्यापक जनसम्पर्क और सभाओं को संबोधित किया।

नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में दौरा आज

झुनझुनवाला कल शुक्रवार को नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरा करेंगे। देहात कांग्रेस के प्रवक्ता अजय शर्मा व कमल वर्मा ने बताया कि झुनझुनवाला सुबह 8 बजे भटियानी से दौरे की शुरूआत करेंगे। इसके बाद 8.30 बजे लोहरवाड़ा, 9 बजे देराठूं, 9.30 बेवन्जा, 10 बजे ढाल, 10.30 बजे तिलाना, 11 बजे सनोद, 11.30 बजे रामसर, 12 बजे मोराझड़ी, 1 बजे साप्रोदा, दोपहर 1.30 बजे नवाब, 2 बजे तिहारी, 2.30 बजे कानपुरा, 3 बजे जिलावड़ा, 4 बजे रामपुरा अहिरान, शाम 4.30 बजे लवेरा, 5 बजे कानाखेड़ी, 5.30 बजे फारकिया और 6 बजे श्रीनगर में बस स्टैंड पर सभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर आदि भी रहेंगे।