Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress candidate for ajmer lok sabha seat riju jhunjhunwala poll campaign in kekri assembly area-कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में दौरा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में दौरा

कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में दौरा

0
कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में दौरा

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने कहा है कि वे झूठे वादों और बातों में किसी तरह का विश्वास नहीं रखते हैं। वे वही बोलेंगे, जो कर सकते हैं। जो काम वे कर सकते हैं, उन्हीं के लिए वादे करेंगे। यही उनकी आमजन के बीच पैठ होगी।

वे बुधवार को केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे के दौरान विभिन्न गांवो में आयोजित सभाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, जनता को कभी यह नहीं लगेगा कि झुनझुनवाला ने जो कहा, वह नहीं किया। उनके हर वादे पर अमल होगा। वे पानी की समस्या का दो साल में स्थाई समाधान कराएंगे। अनेक जगह उद्योगों की स्थापना कराने का भरसक प्रयास करेंगे, ताकि युवाओं के खाली हाथों को रोजगार मिल सके।

झुनझुनवाला को जिताएं-शर्मा

चिकित्सा मंत्री व लोकसभा प्रभारी डाॅ. रघु शर्मा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है। अब अजमेर में पार्टी प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को भारी मतों से जिताकर केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनानी है। जब कड़ी से कड़ी जुड़ जाएगी तो अजमेर संसदीय क्षेत्र और जिले का तेजी से विकास हो सकेगा।

उन्होंने कहा कि चुनाव खत्म होने के बाद अभावग्रस्त क्षेत्रों में टैंकरों से पानी पहुंचाया जाएगा। पानी की टंकियां बनवाई जाएंगी। विधवा व वृद्धावस्था पेंशन की राशि और मनरेगा में कार्य दिवस की संख्या बढ़ाई जाएगी। विकास कार्यों के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सभाओं में युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा, प्रधान धाकड़, नरेश बन्ना, शंकर सिंह आदि भी मौजूद रहे।

गांवों में शानदार स्वागत

झुनझुनवाला का दौरे के दौरान सभी गांवों में शानदार स्वागत किया गया। नागरिकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में उन्हें मालाएं व साफे पहनाकर स्वागत करने की होड़ लगी रही। जगह-जगह झुनझुनवाला, डॉ शर्मा व सागर शर्मा का मालाएं व साफे पहना कर स्वागत किया। इस दौरान केकड़ी ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह शक्तावत, सरवाड ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान धाकड, नरेश बन्ना, शंकर सिंह आदि भी मौजूद रहे।

इन गांवों में किया दौरा

झुनझुनवाला ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के केबानिया, टांटोटी, जोताया, सातोलाव, भगवानपुरा, सूंपा, सांपला, भीमड़ावास, प्रान्हेड़ा, भराई, खवास, कादेड़ा, मेहरूकलां, सावर, घटियाली, बाजटा, टांकावास, धूंधरी, कालेड़ा कृष्ण गोपाल और मोलकिया में जनसम्पर्क और सभाओं को किया।

झुनझुनवाला ने अजमेर की दादाबाड़ी में किए दर्शन

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला और चिकित्सा मंत्री व लोकसभा प्रभारी डाॅ. रघु शर्मा ने बुधवार को सुबह जैन श्वेताम्बर खरतरगच्छगच्छ दादाबाड़ी में दादा गुरुदेव के दर्शन कर किए और साध्वी ज्योति शतावधानी मनोहर से आशीर्वाद लिया।

दादाबाड़ी पहुंचने पर कमेटी के अध्यक्ष विक्रम सिंह पारख, मंत्री हितेश मेहता व कोषाध्यक्ष नरेंद्र लालन ने माला पहनाकर व दादा गुरुदेव का चित्र भेंट कर स्वागत किया। उनके साथ रिखब सुराणा, महेंद्र लूणिया, सतीश बुरड़, जसवंत सिंह मेहता, सुनील कोठारी, अशोक जैन, वैभव जैन, आशीष जैन, सुकेश कांकरिया, वैभव सुराणा, विपिन जैन, योगेश जैन आदि भी थे।

बांदनवाड़ा में राहुल गांधी की सभा कल, मंत्री रघु शर्मा ने लिया जायजा

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की कल 25 अप्रेल को बांदनवाड़ा में होने वाली आमसभा ऐतिहासिक होगी। वे अजमेर लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में दोपहर 12 बजे केशव स्टेडियम में आयोजित होने वाली आमसभा को संबोधित करेंगे।

चिकित्सा मंत्री व लोकसभा प्रभारी डाॅ. रघु शर्मा ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बांदनवाड़ा पहुंच कर आमसभा की तैयारियों का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की।

झुनझुनवाला ने कहा है कि आमसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। पार्टी के सभी नेता और कार्यकर्ता आमसभा को सफल बनाने की तैयारियों में जुट गए हैं। बड़ी संख्या में नागरिक राहुल गांधी को सुनने के लिए बांदनवाड़ा पहुंचेंगे। भारी भीड़ जुटने की उम्मीद है, जिसे देखते हुए पूरा भरोसा है कि सभा ऐतिहासिक होगी।

डाॅ. शर्मा ने सभास्थल पर व्यवस्थाओं और सुरक्षा को लेकर चर्चा की। उनके साथ मसूदा के विधायक राकेश पारीक, देहात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़, पूर्व संसदीय सचिव ब्रह्मदेव कुमावत, भिनाय ब्लाॅक कांग्रेस के अध्यक्ष विजय धाबाई, संग्रामसिंह गुर्जर आदि भी थे।