Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress candidate for ajmer lok sabha seat riju jhunjhunwala poll campaign in kishangarh assembly area-अजमेर के विकास को हमेशा समर्पित रहूंगा : झुनझुनवाला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर के विकास को हमेशा समर्पित रहूंगा : झुनझुनवाला

अजमेर के विकास को हमेशा समर्पित रहूंगा : झुनझुनवाला

0
अजमेर के विकास को हमेशा समर्पित रहूंगा : झुनझुनवाला

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने कहा है कि वे हमेशा अजमेर के विकास और प्रगति को समर्पित हैं। जनता के आशीर्वाद से हम सब अजमेर के विकास की गाथा में एक सुनहरा अध्याय जरूर लिखेंगे। अजमेर को विकास की राह पर लाएंगे।

वे शनिवार को किशनगढ़ में विभिन्न समाजों के लोगों से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि जनता का उन्हें भरपूर आशीर्वाद, मत व समर्थन मिलता है, तो वे अजमेर संसदीय क्षेत्र और जिले के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे।

उन्होंने कहा कि सभी बस्तियों, गांवों, ढाणियों और मौहल्लों में छोटी-छोटी समस्याएं सामने आने के बाद दो दिन के भीतर समाधान कर देंगे। जनता को छोटी-छोटी समस्याओं और मांगों के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बड़े कामों और योजनाओं के लिए वे केंद्र सरकार के साथ-साथ राज्य सरकार के स्तर पर भी जमकर जनता की पैरवी करेंगे और समाधान कराएंगे।

जनता का वोट से मिले भरपूर आशीर्वाद

झुनझुनवाला ने कहा कि मतदान होने में मात्र दो दिन बाकी हैं। इन दो दिनों में जनता और कार्यकर्ताओं का वोट के माध्यम से भरपूर आशीर्वाद मिलता है, तो वे अगले पांच साल तक उनका साथ देने, ख्याल रखने और दुख-सुख में हमेशा साथ खड़े रहने की गारंटी देते हैं। वे जनता और कार्यकर्ताओं को यह विश्वास दिलाते हैं कि झुनझुनवाला के घर और कार्यालय के दरवाजे हमेशा उनके लिए खुले रहेंगे और उन्हें किसी भी काम के लिए भटकना नहीं पडेगा।

कड़ी से कड़ी जोड़ें, ताकि तेजी से विकास हो

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन चुकी है। प्रदेश और हमारे क्षेत्र का तेजी से विकास हो, इसके लिए उन्हें भारी मतों से जिताकर केंद्र में भी कांग्रेस की सरकार बनाना जरूरी है। कड़ी से कड़ी जुड़ने पर विकास तेजी से होगा और किसी तरह की अड़चन नहीं आएगी।

पानी की समस्या दूर करेंगे, उद्योग लगवाएंगे

उन्होंने अपने इस वादे को दोहराया कि वे पानी की समस्या का दो साल में स्थाई समाधान कराने के लिए बड़ी योजना लाएंगे। औद्योगिक क्रांति लाते हुए अधिक से अधिक उद्योग स्थापित कराने का प्रयास करेंगे, ताकि किसी भी युवा को रोजगार पाने के लिए अजमेर से बाहर नहीं जाना पड़े।

झुनझुनवाला जीते तो विकास में पीछे नहीं रहेंगे : टांक

विधायक सुरेश टांक ने कहा कि झुनझुनवाला के चुनाव जीतने पर न केवल किशनगढ़, बल्कि पूरे संसदीय क्षेत्र में तेजी से विकास होगा। वे और झुनझुनवाला कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे, तो जनता की सभी समस्याओं का त्वरित गति से समाधान करा सकेंगे। उन्होंने कहा कि झुनझुनवाला युवा और ऊर्जावान हैं।

उनमें अजमेर की समस्याओं का समाधान और चहुंमुखी विकास करने का विजन है। उन्होंने अजमेर की समस्याओं को गहराई और नजदीक से देखा व समझा है। इसलिए वे जनता को इस बात के लिए पूरी तरह आश्वस्त करते हैं कि झुनझुनवाला के जीतने के बाद हम विकास की दृष्टि से किसी से पीछे नहीं रहेंगे।

झुनझुनवाला को भारी मतों से जिताएं : राठौड़

देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि झुनझुनवाला ने अजमेर संसदीय क्षेत्र और जिले के विकास के लिए अनेक योजनाएं बनाई हैं। वे पानी की समस्या का स्थाई समाधान करने के साथ औद्योगिक विकास भी करना चाहते हैं, ताकि हमारे युवाओं को रोजगार के लिए भटकना नहीं पड़े।

उन्होंने कहा कि जब युवा खाली हाथों को रोजगार मिल जाएगा, तो निश्चित रूप से परिवार, समाज, प्रदेश और देश तरक्की करेगा। परिवार आर्थिक रूप से सक्षम होंगे, तो अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा दिला सकेंगे। वही बच्चे आगे चलकर देश के विकास में भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि अजमेर के चहुुंमुखी विकास के लिए झुनझुनवाला को भारी मतों से जिताना होगा।

निम्बार्काचार्य काचरिया पीठ में लिया आशीर्वाद

झुुनझुनवाला ने किशनगढ़ दौरे के दौरान श्रीनिम्बार्काचार्य काचरिया पीठ पहुंच कर श्रीश्री 1008 जयकृष्ण देवाचार्य जी महाराज से आशीर्वाद लिया और श्रीनिम्बार्काचार्य काचरिया पीठ के दर्शन किए। उनके साथ देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपंेद्रसिंह राठौड़, राजू गुप्ता, प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

अजमेर में सिंधी समाज से साधा संपर्क

झुनझुनवाला ने अजमेर में शुक्रवार की रात आयोजित सिंधी समाज की मींटिग में शिरकत की। उन्होंने समाज के लोगों से उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते हुए विश्वास दिलाया कि वे सभी कौमों को साथ लेकर चलेंगे। मीटिंग में प्रदेश कांग्रेस महासचिव ललित भाटी, पूर्व विधायक डाॅ. श्रीगोपाल बाहेती, प्रदेश कांग्रेस सचिव महेंद्रसिंह रलावता, पूर्व पार्षद रश्मि हिंगोरानी, शहर कांग्रेस के सचिव राजकुमार कलवानी आदि भी मौजूद रहे।

किशनगढ़ में स्नेहा उल्लाल का रोड

फिल्म अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल का शनिवार को किशनगढ़ में रोड शो हुआ, जिसमें उन्होंने जनता से अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला को वोट देने की अपील की। उनके साथ झुनझुनवाला भी थे।

रोड शो में पूर्व विधायक नाथूराम सिनोदिया, वरिष्ठ कांग्रेस नेता नंदाराम थाकण, ब्लाॅक अध्यक्ष रमेश जाजू, राजू गुप्ता, युवक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, कांग्रेस सेवादल के देहात जिला अध्यक्ष रतन यादव, हमीदा बानो, कानाराम चोटिया, विवेक शर्मा, अविनाश झांझरी, राकेश कुमार, राधेश्याम वैष्णव, धन्नाराम यादव, भीमसिंह, शकी मोहम्मद, महेंद्र यादव, श्रवण गुर्जर, भारत भूषण, रामस्वरूप भडाणा आदि शामिल रहे।