अजमेर। अजमेर में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रिज्जु झुनझुनवाला ने कहा है कि उनके चुनाव जीतने पर अजमेर को प्रदेश का सिरमोर बनाया जाएगा।
झुनझुनवाला आज नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र का चुनावी दौरा किया। जिसमें उन्होंने देराठू, बेवंजा, तेलाना, भटियाड़ी, लोहरवाड़ा आदि गांव में जनसंपर्क करते हुए कहा कि उनके चुनाव जीतने पर अजमेर को प्रदेश में सिरमोर बनाने का भरसक प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिले की पानी की समस्या का समाधान करने के साथ औद्योगिक क्रांति लाकर युवाओं को रोजगार दिलाने में अपनी भूमिका निभाएंगे। उन्होंने पानी की समस्या के लिए केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि जनता के धरातल से जुड़े मुद्दे उनके लिए प्रमुख है। इस दौरान देहात कांग्रेस के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़, नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
हनुमान जयंती पर दी शुभकामनाएं
कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने शुक्रवार को हनुमान जयंती के अवसर पर अजमेर संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दीं। शुक्रवार को नसीराबाद विधानसभा क्षेत्र में चुनावी दौरे के दौरान झुनझुनवाला ने भटियाणी ग्राम स्थित बामणिया बालाजी मंदिर में दर्शन कर जीत की कामना की। पुजारी ने उनका तिलक लगाकर और मोली का धागा बांधकर आशीर्वाद दिया। उनके साथ देहात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, नसीराबाद के पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर व महेंद्रसिंह गुर्जर भी थे।
लोहरवाड़ा मंदिर में लगाई धोक
झुनझुनवाला ने लोहरवाड़ा स्थित दुर्गा माता मंदिर में धोक लगाई। यह बहुत प्राचीन मंदिर है और अखंड ज्योत जलती है। झुनझुनवाला ने माता रानी से अपनी और प्रदेश व देश में कांग्रेस की भारी मतों से जीत की कामना की।