Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress candidate for ajmer lok sabha seat riju jhunjhunwala poll campaign in pushkar assembly area-अजमेर में होगी कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत : रिजु झुनझुनवाला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में होगी कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत : रिजु झुनझुनवाला

अजमेर में होगी कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत : रिजु झुनझुनवाला

0
अजमेर में होगी कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत : रिजु झुनझुनवाला

अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने कहा है कि इस बार अजमेर से कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत होगी। चारों तरफ कांग्रेस की लहर चल रही है और लोगों में भारी उत्साह है। उन्होंने दो साल में चम्बल का पानी अजमेर लाने और औद्योगिक क्रांति का संकल्प भी दोहराया।

उन्होंने कहा कि हर तरफ कांग्रेस का माहौल नजर आ रहा है। वे जहां भी जाते हैं तो जनता उन्हें भरपूर आशीर्वाद देती है। इसलिए उन्हें पूरा विश्वास है कि इस बार अजमेर की जनता का भारी मतों से आशीर्वाद मिलेगा। जनता के इसी प्यार और आशीर्वाद की बदौलत वे यह कह सकते हैं कि उनकी ऐतिहासिक जीत होगी।

विश्वास पर खरा उतरूंगा

झुनझुनवाला ने कहा कि जिस विश्वास से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने उन्हें अजमेर से चुनाव मैदान में उतारा है और जिस विश्वास से जनता उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएगी, उस विश्वास पर वे खरा उतरेंगे। कांग्रेस पार्टी और जनता का सिर हमेशा ऊंचा रखेंगे।

अपना संकल्प दोहराया

उन्होंने चुनाव जीतने पर दो साल में चम्बल नदी का पानी अजमेर लाने और यहां औद्योगिक क्रांति लाने का संकल्प भी दोहराया। उन्होंने कहा कि यह दो बड़े काम पूरे होने पर अजमेर को तेजी से विकास करने में कोई ताकत नहीं रोक सकेगी।

ऊर्जावान युवा प्रत्याशी को जिताएं

सभाओं को संबोधित करते हुए देहात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने अजमेर को ऊर्जावान युवा प्रत्याशी दिया है। झुनझुनवाला में अजमेर का चहुंमुखी विकास करने की दृढ़ इच्छाशक्ति है। इसलिए हम सभी को उन्हें भारी मतों से विजयी बनाकर संसद में भेज कर अजमेर के विकास को गति देनी है। सभा को पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ और युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा ने भी संबोधित किया।

झुनझुनवाला को सुनने के लिए उमड़े गांव

पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के दौरान झुनझुनवाला को देखने और सुनने के लिए कमोबेश सभी गांवों के लोग उमड़े। गांवों में सुबह से वहां उत्सव जैसा माहौल बना रहा।

अमरपुरा में महिलाओं ने गाए मंगलगीत

अमरपुरा की सभा में बड़ी संख्या मे महिलाओं ने भागीदारी निभाई। महिलाएं मंगलगीत गाती हुई पहुंचीं। अनेक महिलाओं ने झुनझुनवाला का मालाएं पहनाकर स्वागत किया। इस मौके पर पुष्कर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष मंजू कुर्डिया भी मौजूद रहीं।

नरवर में घोड़ी पर बैठाया, गुड़ से तोला

नरवर में झुनझुनवाला को घोड़ी पर बैठाकर सभा स्थल तक ले जाया गया। इसके बाद उन्हें गुड़ से तोलकर भारी मतों से विजयी होने की कामनाएं की गईं।

खाट पर बैठकर पी चाय

चुनावी दौरे की व्यस्तता के बीच झुनझुनवाला ने अरड़का में देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़, पूर्व मंत्री नसीम अख्त इंसाफ और वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ सादगी से खाट पर बैठकर चाय पी। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से चुनाव का फीडबैक भी लिया।

पेड़ की छांव तले किया भोजन

सुबह से लगातार चल रहे चुनावी दौरे के बीच जैसे ही कुछ समय मिला तो झुनझुनवाला सहित सभी प्रमुख नेताओं ने पेड़ की छांव तले जमीन पर बैठकर भोजन किया। भोजन करते ही सभी अगले पड़ाव की ओर रवाना हो गए।

इन गांवों में किया दौरा

झुनझुनवाला ने पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के गांव चाचियावास, नरवर, अरड़का, बबायचा, अमरपुरा, करकेड़ी, पिंगलोद, नुवां, रूपनगढ़, पनेर, जाजोता, कोटड़ी, नोसल, सिनोदिया, भदूण, थल, रामनेर ढाणी, गेगल, ऊंटड़ा व कायमपुरा में जनसम्पर्क व सभाओं को संबोधित किया। उनके साथ देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़, पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, युवा कांग्रेस नेता सागर शर्मा और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता साथ रहेे।

सचिन पायलट और रघु शर्मा की सोमवार को सभाएं

उपमुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और चिकित्सा मंत्री डाॅ. रघु शर्मा सोमवार को शहर सहित जिले में विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के समर्थन में आयोजित चुनाव सभाओं को संबोधित करेंगे।

देहात कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भूपेंद्रसिंह राठौड़ ने बताया कि पायलट व डाॅ. शर्मा सोमवार को सुबह 10 बजे सरवाड़ में गांधी चौक, 11 बजे मसूदा में गंगा भवन के पास, दोपहर 1 बजे पीसांगन में सुभाष स्टेडियम, 2 बजे पुष्कर विधानसभा क्षेत्र के तहत महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय के पास कायड़ चैराहा, 3 बजे किशनगढ़ में रविन्द्र रंगमंच और शाम 7 बजे अजमेर में नया बाजार चौपड़ पर आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने सभी कांग्रेसजन और शहरवासियों से सभा में भाग लेने का आह्वान किया है।