अजमेर। अजमेर संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझूनवाला ने कहा कि पार्टी ने उन्हें जनता की सेवा का मौका दिया है उस पर खरे उतरेंगे और विकास की गंगा बहाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
कांग्रेस पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद पहली बार अजमेर आए झुनझुनवाला ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि वे राजनीति के खिलाड़ी नहीं है लेकिन संगठन ने उन पर विश्वास किया है उस पर खरे उतरने का प्रयास करेंगे।
उन्होंने स्वीकार किया कि अजमेर से उनका कोई नजदीकी नाता नहीं रहा लेकिन जिले की सीमा और सम्पूर्ण राज्य से नाता रहा है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा में उनका व्यवसाय है। वे भले अजमेर में पले बड़े नहीं लेकिन आगे अजमेर ही उनकी कर्मभूमि रहेगी।
उन्होंने कहा कि अजमेर की प्रगति अब उनका मुख्य ध्येय रहेगा। युवाओं को रोजगार, शिक्षा के अलावा आधारभूत संरचना उनकी प्राथमिकताएं रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार जनकल्याण के अनेक काम कर रही है।
न्याय योजना, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बड़ी घोषणाएं राष्ट्रीय स्तर पर की गई है लेकिन वे इसके साथ साथ अजमेर जिले के विकास के लिए भी अलग से एक घोषणापत्र लागू करेंगे।
इस अवसर पर मसूदा विधायक राकेश पारीक, शहर अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, पूर्व विधायक डॉ. श्रीगोपाल बाहेती सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इससे पूर्व झुनझुनवाला ने तीर्थराज पुष्कर पहुंचकर पवित्र पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की तथा जगतपिता ब्रह्मा के दर्शन किए। उनके साथ पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मंजू कुर्डिया उपस्थित थे।
इसके बाद झुनझुनवाला ने अजमेर में ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में हाजिरी लगाकर मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश किए। साथ ही गरीब नवाज की बारगाह म़ें चुनाव में अपनी विजय के लिए दुआ की।
इस मौके पर उपस्थित झुनझुनवाला की सास एवं प्रदेश की पूर्व पर्यटन मंत्री बीना काक ने कहा कि झुनझुनवाला राजस्थान के ही निवासी हैं। ये बाहरी नहीं है, विरोधी इसे गलत ढंग से प्रचारित कर रहे हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर वे अजमेर से चुनाव लड़ रहे हैं।
गौरतलब है कि झुनझुनवाला नौ अप्रेल को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। उनका नामांकन दाखिल करने के मौके पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा विशेष रूप से अजमेर पहुंचेंगे।
इस अवसर पर अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़, विधायक राकेश पारीक, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, पूर्व विधायक राम नारायण गुर्जर, श्रीगोपाल बाहेती, महेंद्र सिंह रलावता, कमल बाकोलिया, राजू गुप्ता रामस्वरूप चौधरी, राजेश टंडन, शिव कुमार बंसल, महिला अध्यक्ष सबा खान, युवा कांग्रेस अजमेर शहर के अध्यक्ष नवीन कच्छावा, सैयद कुतुब चिश्ती सहित कांग्रेस के कई नेता उपस्थित थे।
झुनझुनवाला ने किया चुनावी आगाज
अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने आज से चुनाव प्रचार का किया। झुनझुनवाला ने दूदू, किशनगढ़, पुष्कर एवं अजमेर शहर के कांग्रेसी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। उन्होंने तीर्थराज पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना की, ब्रह्मा मंदिर में दर्शन किए तथा ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में चादर पेश कर कामयाबी की मांगी दुआ।