अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी ने कहा है कि भाजपा के शासनकाल में पिछले पांच साल में चारों तरफ कुव्यवस्था का राज रहा है। अपने अधिकारों की मांग करने वालों पर सरकार ने जमकर लाठियां बरसाईं। अब जनता इन लाठियों का जवाब वोट से देकर भाजपा को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगी।
भाटी गुरुवार को क्षेत्र के विभिन्न वार्डाे में आमजन व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संवाद कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि भाजपा सरकार पूरे पांच साल अहंकार में डूबी रही। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सामंती रवैया अपनाए रखा, जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ा।
लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग कर रहे किसानों और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तथा स्कूलों की शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग करने पर विद्यार्थियों पर लाठियां बरसाई गईं। सरकार ने हमेशा आमजन के प्रति आक्रामक और हमलावर का रूख अख्तियार किए रखा। इससे आमजन हमेशा पीड़ित रहा है।
सरकार ने एकीकरण के नाम पर 17 हजार सरकारी स्कूलों को बंद कर दिया, जिससे नजदीकी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को स्कूल जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ी। कई छात्र छात्राओं को इसी कारण बीच में ही पढ़ाई छोड़ देनी पड़ी। आज भी कई सरकारी स्कूल भवन जर्जरावस्था में हैं। इसके बावजूद सरकार स्कूलों में अनेक सुविधाएं जुटाने का झूठा प्रचार कर वाहवाही लूटने की नाकाम कोशिश में जुटी है।
भाटी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे झूठे व कुप्रचार का कड़ा जवाब देने के लिए अपने-अपने क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क साधें और उन्हें सच्चाई से अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि झूठ लंबे समय तक टिका नहीं रह सकता है और अब यही हाल भाजपा सरकार का होने वाला है।
पूरे राज्य की जनता भाजपा सरकार से बुरी तरह त्रस्त है, वह सात दिसम्बर को वोट के जरिए चोट देकर इस सरकार की विदाई कर देगी। कांग्रेस प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगी, तब आमजन को राहत मिलेगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपने क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कोई कमी नहीं आने देंगे और सर्वांगीण विकास करेंगे।
वार्डों में जनसंपर्क, मतदाताओं से वोट की अपील
हेमन्त भाटी ने सुबह वार्ड 43 में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ घर-घर जाकर मतदाताओं से संपर्क साधा। कई जगह बुजुर्ग महिलाओं ने उनके सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दिया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह शानदार स्वागत किया। विकास धानका, शम्सुद्दीन, दिलीप खंडवाल, गौरीषंकर, महेश भाटी, राजू, नरेंद्र, विजेंद्र, अजय त्रिपाठी, विरेंद्र चैहान, रवि, जितेंद्र, बल्लू, जयंत, कैलाश, सुनील, नरेंद्र कुमार, जवाहर चौधरी, देवाजी, हेमराज, विजयसिंह भाटी उनके साथ रहे।
इसी तरह वार्ड 31 में प्रत्याशी हमेन्त भाटी के जनसंपर्क के दौरान पूर्व पार्षद सोनल मौर्य, वार्ड अध्यक्ष राजेश, संजय मौर्य, मनीष सेन, सुनील सेन, अमित श्रीवास्तव, अंकुर त्यागी, मंजू, दिलीप, पवन कच्छावा, आशु, कुलदीप, राकेष, जितेश, मनोज सेन, राजू, उषा राव गुर्जर, राजकुमार चैरसिया, राजवीर चतुर्वेदी, सुरेश उबाना, दानिश, महेश चौहान, राजकुमार बाकोलिया, महादेव गुर्जर आदि साथ रहे।
भाटी के समर्थन में कांग्रेस की महिला टीम प्रचार में जुटी
हेमन्त भाटी के समर्थन में कांग्रेस पार्टी की महिला विंग सुनीता भाटी और अलका भाटी की अगुवाई में जोरशोर से चुनाव प्रचार में जुटी है। महिलाओं की टीम ने वार्ड 26 के परबतपुरा व वार्ड 16 में राजेन्द्र स्कूल के आसपास के क्षेत्र में व्यापक जनसम्पर्क किया। ख्याति ज्योति अरोड़ा, रिद्धिमा शास्त्री, गुड्डी दुआ, भारती बसंतानी, रजनी हरीश शर्मा, नीता टंडन,
हेमलता, रेखा, पांची बाई, जीनत, फिरोज सुल्ताना, वार्ड अध्यक्ष भगवान सिंह रावत, हेमन्त कुमार, कमल, फारूख, तरूण मिश्रा आदि साथ रहे।
युवक कांग्रेस के सदस्यों ने संभाला प्रचार का मोर्चा
प्रत्याशी हेमन्त भाटी की जीत सुनिश्चित करने के लिए युवक कांग्रेस के सदस्य भी प्रचार में जुट गए हैं। गुरुवार को कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान भाटी ने कहा कि युवक कांग्रेस पार्टी की मुख्य कड़ी है। कार्यकर्ता चरणबद्ध और व्यवस्थित तरीके से पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंकें।मोहित मल्होत्रा, सुनील लारा, शब्बीर खान, लोकेश शर्मा, पवन कच्छावा, चंदुभाई, सदाकत अली खान, कुतुब चिष्ती, ईश्वर राजोरिया, पायल जैन, दीपक धानका, चंद्रकांत पालीवाल, मनीष सेठी, राज महावर, जितेंद्र राणावत, संजय यादव, मनोज कोठिया, जसप्रीत, विकास धानका, नीरज सेन, महेष सांखला, विष्णु गुर्जर आदि बैठक में मौजूद रहे।