Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
congress candidate from ajmer south seat hemant bhati poll campaign in ward 33 anf 23-कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी ने वार्ड 33 और 23 में साधा संपर्क - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी ने वार्ड 33 और 23 में साधा संपर्क

कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी ने वार्ड 33 और 23 में साधा संपर्क

0
कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी ने वार्ड 33 और 23 में साधा संपर्क

अजमेर। अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी ने चुनाव प्रचार को और गति देते हुए रविवार को सुबह से शाम तक पूरी ताकत झोंके रखी। इस दौरान उन्होंने वार्ड 33 और 23 में हर घर तक पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क साधा तथा वोट की अपील की।

क्षेत्रवासियों से अपने पक्ष में मतदान की अपील करते हुए भाटी ने लोगों को विश्वास दिलाया कि वे स्थानीय होने के कारण आपके बीच में रहेंगे और पूरी निष्ठा और लगन से क्षेत्र का विकास करेंगे।

रविवार सुबह रविवार सुबह 8.30 बजे शुरू हुए जनसंपर्क के दौरान अनेक समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ उन्होंने नोनकरण का हत्था, अशोक नगर भट्टा, सुनहरी कालोनी, शंकर नगर, प्रकाश रोड, इंदिरा कालोनी, गुर्जर टीला, उतमचंद सुनार का बाडा क्षेत्र में मतदाताओं से सम्पर्क किया। इस दौरान क्षेत्रवासियों में काफी उत्साह नजर आया तथा जगह जगह पर लोगों ने माल्यार्पण कर भाटी का स्वागत किया।

जनसम्पर्क के दौरान पार्षद रेखा पिंगोलिया, पूर्व पार्षद चदंर पहलवान, एडवोकेट लोकेश कुमार, वार्ड अध्यक्ष रमेश पिंगोलिया, संतोष टेलर, संजय यादव, ईश्वर राजोरिया, राकेश माथुर, घनश्याम सोलंकी, शफीक कुरैशी एवं जसप्रीत सिंह छाबडा साथ थे।

शाम को भाटी ने वार्ड 23 में सघन जनसम्पर्क कर जनता से उनके पक्ष में मतदान की अपील की। भाटी ने यहां सभा को भी संबोधित किया। इसके पश्चात क्षेत्र में रैली के रूप में सघन जनसम्पर्क किया गया। उत्साहित कार्यकर्ताओं और बडी संख्या में कांग्रेस समर्थित लोगों के साथ चन्द्रवरदायी, टैम्पो स्टेंड सहित ए, बी, सी और एफ ब्लाक में सघन जनसम्पर्क करते हुए हेमन्त भाटी को वोट देकर कांग्रेस को विजयी बनाने की अपील की गई।

इस मौके पर महेश हांकला, मुकेश अग्रवाल, महेन्द्र सैनी, प्रदीप गुर्जर, महेश नायक ललित शर्मा, रोहित मामा, राधेश्याम पंवार, रेणू मेघवंशी, आशा, गीता सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहेे।

महिला टीम घर घर जाकर कर रही अपील

भाटी के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस को विजयी दिलाने के लिए महिलाओं की टीम जोर शोर से लगी है। कांग्रेस की महिला सदस्य एवं कार्यकर्ताओं ने वार्ड 32 में जाकर भाटी के समर्थन में प्रचार किया। प्रत्याशी हेमन्त भाटी की पत्नि सुनिता भाटी के साथ अल्का भाटी, ख्याति, ज्योति अरोडा, रिधीना शास्त्री, गुडी दुआ, भारती बंसतानी, रजनी हरीश, नीता टंडन और प्रियंका पारशर मौजूद रही।

सरस्वती नगर, प्रोफेसर कालोनी, सिंधी कालोनी, धोलाभाटा रोड, भजनगंज, राजनगर, पादरी की लाइन, धोरा की लाइन सहित आस पास के क्षेत्रों में मतदाताओ से आगामी 7 दिसम्बर को ईवीएम मशीन पर कांग्रेस के चुनाव चिन्ह हाथ पर बटन दबाने की अपील करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी को भारी बहुमत से विजयी दिलाने का आव्हान किया।

गरीब की लाठी हेमन्त भाटी…

अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी के समर्थन में गरीब की लाठी हेमन्त भाटी नारा खूब गूंज रहा है। इस नारे को लोगों ने साबित होते भी देख लिया। रविवार को जनसंपर्क के दौरान भाटी एक पानी पताशे का ठेला लगाए व्यक्ति के पास वोट की अपील करने पहुंचे तो उसने उन्हें जीत की अग्रिम बधाई देते हुए उनकी तरफ अपने हाथ से बने गोलगप्पे बढा दिए। भाटी ने उसे निराश नहीं किया और कार्यकर्ताओं की टीम के साथ गोलगप्पे खाए।