अजमेर। अजमेर दक्षिण से कांग्रेस के युवा प्रत्याशी हेमन्त भाटी के समर्थकों एवं कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में शानदार रोड शो कर मतदाताओं से मत व समर्थन मांगा।
रोड शो के समापन पर उत्साहित कार्यकर्ताओं ने हेमन्त भाटी को बैंडबाजे के साथ घोड़ी पर बिठाकर जुलूस निकालते हुए अपने जोश का प्रदर्शन किया। रोड शो के समापन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाटी ने कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में जीतने के साथ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। झूठ के पुंलिदे पर टिकी भाजपा की वंसुधरा सरकार को उखाड फेंकने का जनता मानस बना चुकी है।
प्रदेश में झूठे वादे कर सरकार में काबिज मंत्रियों की कलई भी खुल चुकी है। जनता अब पहचान चुकी है कि कौन उनका हितैषी है और कौन अवसरवादी है। हाथों में कांग्रेस के झंडे थामे कार्यकर्ताओं ने रोड शो के दौरान हेमन्त भाटी जिन्दाबाद के नारों से सडकों को गुंजा दिया।
हेमन्त भाटी की अगुवाई में हजारों की संख्या में जुटे कार्यकर्ताओं ने माखूपुरा तिराहे से रोड शो शुरू किया। परबतपुरा चौराहा, सेंट जोजफ स्कूल रोड, डीएवी शताब्दी स्कूल, आदर्श नगर माधव द्वार, आदर्श नगर गेट, बिहारी गंज से होकर जौंसगंज गढ़ी, नारीशाला चौराहा, सुभाष नगर, ब्यावर रोड एचएमटी, सियाराम नगर, चंद्रवरदाई नगर से रामगंज थाना, सुभाष नगर चुंगी चौकी, रामगंज, रेलवे अस्पताल, भगवान गंज चैराहा, अजय नगर, पहाड़ गंज, आशा गंज,
केसर गंज, मार्टिंडल ब्रिज, राजा साइकिल, गुलाबबाड़ी, राधारानी गार्डन, धोलाभाटा, नौ नम्बर पेट्रोल पम्प, नगरा, अलवर गेट, सेंट पाॅल स्कूल से झलकारी नगर होता हुआ रोड शो गुर्जर धरती पहुंचा, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया।
गुर्जर धरती क्षेत्र में मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रत्याशी हेमन्त भाटी को बैंडबाजे के साथ घोड़ी पर बिठाकर जुलूस निकाला। यह जुलूस राबड़िया मौहल्ला, प्रताप नगर भट्टा होता हुआ प्रकाश रोड स्थित नानकी भवन में मुख्य चुनाव कार्यालय पहुंचकर समपन्न हुआ। रोड शो के दौरान अपने उत्साह का प्रदर्शन कर नाचते गाते कार्यकर्ताओं ने नानकी भवन पर भी बैंडबाजे और ढोल की थाप पर जमकर नृत्य किया और भाटी को मालाओं से लाद दिया।
रोड शो के दौरान कांग्रेस समर्थकों ने जगह-जगह भाटी का मालाएं व साफे पहनाकर जोरदार स्वागत किया तथा मतदाताओं से वोट की अपील की। भाटी ने रोड शो के दौरान मतदाताओं से हाथ जोड़कर अभिवादन किया। रोड शो के समापन पर भाटी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित हुए कहा कि पूरे प्रदेश की जनता भाजपा सरकार से परेशान है और वह भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए तैयार बैठी है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह कार्यकर्ताओं ने अभी तक दिन-रात एक कर तन, मन से जुटकर मेहनत की है, उसी तरह अगले दो दिन भी पूरी सक्रियता डटे रहना होगा। कार्यकर्ताओं की मेहनत और मतदाताओं का साथ इस बार कांग्रेस को प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में लाएगा और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में भी कांग्रेस भारी मतों से जीत दर्ज कराएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं के जोश के सलाम करते हुए कहा कि वे पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के आगे हमेशा नतमस्तक रहे हैं, कार्यकर्ता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है।
रोड शो में यह भी रहे शामिल
कांग्रेस के रोड शो में शहर अध्यक्ष विजय जैन, लक्ष्मण सतवानी, विकास शर्मा, मनीष चौरसिया, राकेश धाबाई, रूपेंद्रसिंह परिहार, लावण्या ओशो भाटी, युवराज सिंह भाटी, उत्तराखंड के पूर्व मंत्री मुकेश, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गयादीन अनुरागी, सुनील केन, चंद्रशेखर बालोटिया, श्रवण टोनी, चंद्रप्रकाश बोहरा, भरत धोलखेड़िया, चंचल बेरवाल, द्रोपदी कोली, कीर्ति हाड़ा, रईस अहमद, विजयसिंह गहलोत, सुनीता भाटी, अलका भाटी, रागिनी चतुर्वेदी, वत्सला प्रभु, रजनीसिंह, मोना दुआ, देवयानी प्रभु, तरणजीत कौर गुड्डी दुआ, ख्याति ज्योति अरोड़ा, रिदिमा शास्त्री, भारती बसंतानी, संगीता वर्मा, हेमलता मित्तल, हेमलता भगवानदास, गीता, पांचीबाईगोपाल चौहान, चंदनसिंह, ललित वर्मा, उर्मिला नायक, हर्षा मोतियानी, कैलाश कोमल, समीर शर्मा, नरेश सत्यावना, कुतुबुद्दीन, सुनील मोतियानी, निर्मल बेरवाल, रामबाबू शुभम, सोहनलाल भारती, कन्हैयालाल बुंदेल, जोगेंद्रसिंह दुआ, लोकेश शर्मा, सुनील लारा, ईश्वर राजोरिया, गौरीशंकर, ईश्वर बारोलिया, मुकेश जैन, पवन ओड, जयनारायण भड़क, गोपाल बेरवाल, राकेश खेमानी, ललित शर्मा, महेश नायक, उमेशसिंह यक्कू, अबरार अहमद, भगवान सिंह रावत, विजयसिंह असरवा, महादेव भडाणा, राजेष सांखला, ललित सोगरा, तरूण कुमार, गुरूदत्त गोरा, जितेंद्र भाटी, प्रशांत शर्मा, शम्सुद्दीन, नितिन टांक, लक्ष्मीकांत आर्य, हरिसिंह परदेशी, हेमराज बारोलिया, गजानंद, खेमसिंह परिहार, संतोष टेलर, मनोज भाटी, हरि प्रसाद जाटव, कौशल चित्तौड़िया, दिनेश ठेकेदार, मोहिन खान, सलीम अख्तर, मोहम्मद खालिद, जुबेर खान, मोहम्मद आरिफ, पप्पूभाई, अकरम, अज्जूसिंह सोलंकी, मनोज लालजी, रामचंद्र सोलंकी, वेदप्रकाश चौधरी, बृजमोहन असमालिया, बबलू सेवरिया, विमल यादव, राकेश माथुर, राजेश यादव, शफीक कुरैशी, मनीष सेन, महेश हांकला आदि शामिल रहे।