Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress candidate Hemant Bhati from Ajmer South seat poll campaign in ward 35-हेमन्त भाटी को पहनाई 51 किलो फूलों की माला, केलो से तोला - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer हेमन्त भाटी को पहनाई 51 किलो फूलों की माला, केलो से तोला

हेमन्त भाटी को पहनाई 51 किलो फूलों की माला, केलो से तोला

0
हेमन्त भाटी को पहनाई 51 किलो फूलों की माला, केलो से तोला

अजमेर। विधानसभा चुनाव के तहत अजमेर दक्षिण सीट से कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी ने मंगलवार को वार्ड 35 में चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया। इस मौके पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय जैन, स्वतंत्रता सैनानी शोभाराम गेहरवाल के नेतृत्व में पूर्व पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष नेश सत्यावना, श्याम प्रजापति, मनोज भाटी, हरिप्रसाद जाटव समेत बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाटी का 51 किलो के पुष्पहार से स्वागत किया साथ ही केलो से तोला गया।

कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए स्वतंत्रा सेनानी गेहरवाल ने कालेधन के नाम पर मोदी सरकार की ओर से की गई नोटबंदी को जनता से खिलवाड बताया। उन्होंने कहा किे नोटबंदी से कुछ हासिल नहीं हुआ उल्टे जनता की परेशानी बढ गई।

कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ जवाहर कालोनी, जादूगर, लक्ष्मण चौक, आर्य नगर, श्रीनगर रोड, बंदकुआ, अलवर गेट क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी ने घर घर जाकर जनसम्पर्क साधा और वोट की अपील की। जसवन्त सिंह, पुनीत चावला, वार्ड अध्यक्ष मनीष सेठी, दिनेश शर्मा, रोशन सिंह, अशोक महावर, छगनलाल समरवार समेत बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भी घर घर जाकर कांग्रेस प्रत्याशी भाटी के पक्ष में मतदान कर भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

वार्ड 24 के सुभाषनगर क्षेत्र की गली नंबर 10 व 12, वाटरवर्क्स क्षेत्र, नारीशाला रोड, कपिल नगर, राजीव कालोनी, में परमानंद आचार्य के नेतृत्व में वार्ड अध्यक्ष उम्मेद सिंह यक्कु, योगेश उबाना, जयसिंह मेघवंशी, संजय कुमार यादव, भारती नंदी, विनय गुर्जर, दारा सिंह, लाला राम नायक, किषोर गुर्जर, सन्नी गहलोत, मोहित गुर्जर, आनंद भडाना समेत कई कार्यकर्ताओं हेमन्त भाटी को क्षेत्र में जनसम्पर्क करवाया और विजयी बनाने का विश्वास दिलाया।

शाम को वार्ड 34 की पार्षद चंचल बेरवाल, वार्ड अध्यक्ष ललित सोगरा, निर्मल बैरवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर घर जाकर जनसम्पर्क किया तथा प्रत्याशी हेमन्त भाटी के समर्थन में गुर्जर धरती, लोहार बस्ती, वीर चौक, प्रताप नगर भटटा, राबडिया मोहल्ला आदि क्षेत्रों में मशाल जुलूस निकाला।

सुबह सुनिता भाटी, अल्का भाटी के नेतृत्व में ख्याति ज्योति अरोडा, रिद्धिमा शास्त्री, गुडी दुआ, वत्सला प्रभु, मधु भारती वंसतानी, गायत्री, इंदिरा देवी, ट्रीजा मेडम, वार्ड अध्यक्ष प्रशांत शर्मा, डोमनिक रामसिंह चितौडिया, सत्यप्रकाश मोर्य, चन्द्रप्रकाश पुरी, जुलीयस आदि ने क्षेत्र के मतदाताओं से जनसम्पर्क किया। इसी तरह 42 जेपी नगर, सेक्टर 2 व 3 मदार, माधव कालोनी, एच बी कालोनी आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया।

कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में वार्ड 31 में जनसंपर्क

अजमेर दक्षिण से कांग्रेस प्रत्याशी हेमन्त भाटी के समर्थन में मंगलवार को वार्ड नंबर 31 में अलका भाटी, सुनीता भाटी, पूर्व पार्षद सुरेश बढ़ाना, पूर्व पार्षद सोनल मौर्य, आईटी सेल के मनीष सेन, कार्तिक शर्मा, अमित श्रीवास्तव, हितेश शर्मा, शब्बीर खान, भूमिका मीणा, डॉ राकेश पाराशर, अंकुर त्यागी, दिनेश शर्मा, लकी पालरिया, संजय मौर्य, रवि मोटवानी, राकेश मेघवाल समेत बडी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जनसंपर्क कर भाटी के समर्थन में वोट की अपील की।