अजमेर। अजमेर लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला ने अपने चुनाव को और गति देते हुए जनसंपर्क के साथ सभाओं के जरिए भी मतदाताओं तक पहुंच बनाना शुरू कर दिया है। अजमेर संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस और पार्टी के अग्रिम संगठनों के पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी पूरी तरह जुट गए हैं। घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क साधने में नीति पर अमल करते हुए संगठन के कार्यकर्ता पूरी ताकत से जुटे हैं।
झुनझुनवाला नामांकन पत्र भरने के बाद से अब तक कई विधानसभा क्षेत्रों में तूफानी दौरे कर चुके हैं। सुबह से देर रात तक जनसंपर्क का सिलसिला और जनता से सीधा संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानने की कोशिश में जुटे झूनझुनवाला पकड मजबूत बनाने की कोशिश में लगे हैं।
संगठन ने भी झोंकी ताकत
देहात कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड़ और शहर अध्यक्ष विजय जैन ने जिला, ब्लाॅक और वार्ड स्तर तक के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व कार्यकर्ताओं की ताकत झोंक दी है। सभी कांग्रेसजन दिन-रात मेहनत कर रहे हैं। घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क साध रहे हैं।
सभी में झुनझुनवाला को लेकर उत्साह
झुनझुनवाला का न केवल युवाओं, बल्कि सभी उम्र व वर्ग के लोगों में खासा क्रेज है। वे जहां भी चुनावी दौरे, जनसम्पर्क और सभाओं के लिए जाते हैं तो लोगों में उन्हें देखने और सुनने के लिए लालायित रहते हैं। यही कारण है कि सभी सभाओं में बड़ी संख्या में लोग जुट रहे हैं।
सबको भा रही है सादगी व विनम्रता
झुनझुनवाला की सादगी और विनम्रता सबको भा रही है। जो भी उनसे मिलता है अच्छे व्यवहार के कारण उनका मुरीद बन जाता है। वे जहां भी जाते हैं, वहां सादगी और विनम्रता से लोगों से मिलते हैं। लोग उनसे बात करने और हाथ मिलाने को आतुर रहते हैं।
महिलाओं ने किया प्रचार
अजमेर में रामगंज क्षेत्र में कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने पार्टी प्रत्याशी झुनझुनवाला के लिए प्रचार किया। घर-घर जाकर झुनझुनवाला के समर्थन में पेम्पलेट बांटे तथा झुनझुनवाला को वोट देने की अपील की।
वैश्य समाज ने किया अभिनंदन
अजमेर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन और इंटरनेशल वैश्य फैडरेशन के संयुक्त तत्वावधान में अशोक पंसारी के निवास पर वैश्य समाज के वरिष्ठ व प्रमुख लोगों की बैठक हुई। इसमेंं कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला का स्वागत व अभिनंदन किया गया।