अजमेर। पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस मंत्री बीना काक ने कहा है कि अजमेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला की बेदाग छवि के चलते विरोधी दलों के लोगों के पास कहने को कुछ भी नहीं है, इसलिए वे झुनझुनवाला को बाहरी बताने का राग अलाप रहे हैं।
काक बुधवार को दूदू में कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने कहा कि संस्कारवान रिजु झुनझुनवाला के लिए राजनीति पहला अनुभव है। लेकिन इतना तय है कि उनमें अपने क्षेत्र की जनता की सेवा व काम करने और गरीबों के साथ जुड़ने की उमंग है।
भाजपा वाले अपने गिरेबां में झांकें
उन्होंने कहा कि रिजु झुनझुनवाला अजमेर संभाग के ही रहने वाले है और उनके अधिकांश उद्योग-धंधे भी इसी क्षेत्र में है। रिजु झुनझुनवाला का परिवार संस्कारवान है, इसलिए विरोधी दलों के पास रिजु के खिलाफ बोलने को कुछ भी नहीं है। इसलिए बाहरी होने का लाप अलाप रहे है। भाजपा के लाग यह क्यों भूल जाते है कि उनके भी रहे नेता अपने गृह नगर से हजारों किमी दूर जाकर दूसरे क्षेत्रों से चुनाव लड़ रहे हैं। इसलिए भाजपा के लोगों को पहले अपने गिरेबां में झांकना चाहिए।
ज्यादा से ज्यादा वोट डलवाएं
काक ने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी रिजु झुनझुनवाला अजमेर संसदीय क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देना चाहते हैं। उनके इस प्रयास को कामयाब करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को उन्हें जिताने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वोट डलवाएं, बल्कि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में रहने वाले अपने नाते-रिश्तेदारों को भी कांग्रेस को वोट देने के लिए कहें। सभा को दूदू के विधायक बाबूलाल नागर ने भी संबोधित किया। इस मौके पर रिजु झुनझुनवाला की पत्नी अमृता व पूर्व प्रधान श्रीराम सारण भी मौजूद रहे।