Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress cares about vote bank Modi removed article-370 in the interest of the country Shah - Sabguru News
होम Breaking कांग्रेस ने वोट बैंक की परवाह की, मोदी ने देशहित में हटाया अनुच्छेद-370 : अमित शाह

कांग्रेस ने वोट बैंक की परवाह की, मोदी ने देशहित में हटाया अनुच्छेद-370 : अमित शाह

0
कांग्रेस ने वोट बैंक की परवाह की, मोदी ने देशहित में हटाया अनुच्छेद-370 : अमित शाह
Amit Shah called meeting of BJP office bearers at Central Party headquarters
Congress cares about vote bank, Modi removed article-370 and section 35-A in the interest of the country. Amit Shah
Congress cares about vote bank, Modi removed article-370 and section 35-A in the interest of the country. Amit Shah

जींद। केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोट बैंक की परवाह किए बगैर देशहित में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 और धारा 35A हटाने का फैसला लिया है जबकि कांग्रेस ने अपनी वोट बैंक की राजनीति के तहत इस पर कोई कदम नहीं उठाया।

शाह ने हरियाणा में आज यहां एकलव्य स्टेडियम में ‘आस्था रैली‘ के माध्यम से राज्य विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के चुनाव प्रचार का आगाज़ करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 और धारा 35ए हटाने का बड़ा काम वही कर सकता है जिसे वोट बैंक का लालच नहीं हो। भाजपा और कांग्रेस में यही फर्क है। मोदी के जम्मू-कश्मीर को लेकर इस बड़े फैसले से जम्मू-कश्मीर और लेह-लद्दाख विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे और कश्मीर घाटी से आतंकवाद समाप्त होगा।

उन्होंने कहा कि मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में देश में तीनों सेनाओं के लिए चीफ आफ डिफैंस स्टाफ की नियुक्ति कर ऐलान किया है। कारगिल युद्ध के बाद इसकी जरूरत महसूस की गई थी लेकिन उसके बाद किसी भी सरकार ने इस ओर तवज्जो नहीं दी। उन्होंने कहा कि चीफ आफ डिफैंस स्टाफ की जल्द की जाएगी। इससे सेनाओं की देश की सीमाओं की रक्षा क्षमता कई गुणा बढ़ेगी। तीनों सेनाओं के बीच बेहतर तालमेल होगा और दुश्मन के लिए यह बहुत बड़ा वज्र प्रहार होगा।

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि संसद में 370 मतों के समर्थन से मोदी ने देश का मुकुट कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के दाग को सदा-सदा के लिए मिटाने का काम किया है। मां भारती का यह मुकुट अनुच्छेद 370 और घारा 35A के कारण कुछ अधूरा सा था और प्रधानमंत्री ने इसे पूरा कर दिया है। हकीकत में अखंड भारत का सपना अब पूरा हुआ है जो श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी आदि ने देखा था।

शाह ने कहा कि कांग्रेस अनुच्छेद 370 और घारा 35A इसलिए नहीं हटा पाई क्योंकि अपने वोट बैंक की चिंता थी। भाजपा और मोदी के लिए वोट बैंक से कहीं बड़ा राष्ट्र है। केंद्र सरकार की किसान सम्मान निधि योजना, छोटे व्यापारियों के लिए पैंशन योजना से लेकर जल शक्ति मंत्रालय बनाए जाने का विशेष रूप से उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि देश में जो काम 70 साल में नहीं हो पाया, उसे मोदी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में 70 दिनों में पूरा कर दिखाया है।

इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि देश की एकता और अखंडता में बहुत बड़ी बाधा बने अनुच्छेद 370 और धारा 35A को हटाकर मोदी और शाह ने भारत को अखंड बनाने का काम किया है।