अजमेर। राजस्थान में अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के एक शिष्टमंडल ने शनिवार को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा तथा पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप सिंह से अलग अलग मुलाकात कर शहर के चार थाना क्षेत्रों में लगे हुए कर्फ्यू पर समीक्षा की मांग करते हुए राहत देने की मांग की।
ईदुलफितर से ठीक एक दिन पहले शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन तथा पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार जयपाल की अगुवाई दिए ज्ञापन में दरगाह थाना, क्लाकटावर, कोतवाली तथा गंज थाना क्षेत्रों से कर्फ्यू में राहत की मांग की।
उन्होंने कहा कि इन चारों थाना क्षेत्रों की जनता लॉकडाउन एक और दो से ही निरंतर कर्फ्यू का सामना कर रही है और उनका जीवन बिलकुल चार दीवारी में बंद होकर रह गया है। ऐसे में इन चारों थाना क्षेत्रों की समीक्षा कर यहां आम जनता को राहत दिलाई जानी चाहिए।
बाद में अध्यक्ष विजय जैन ने बताया कि प्रशासन ने एक दो दिन में ही कर्फ्यू क्षेत्र को रिव्यू करने का आश्वासन दिया है। उल्लेखनीय है कि अजमेर का पहला कोरोना पोजीटिव मामला खारीकुई क्षेत्र से आया था। उसके बाद यह शहर कके अन्य थाना क्षेत्रों में संक्रमित होकर फैलता रहा।
ईद को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बीते कल ही मीडिया में बयान दिया कि ईद के मौके पर सभी लोग अपने अपने घरों पर रहकर धार्मिक काम पूरा करें। किसी को भी घर से बाहर निकलने की मंजूरी नहीं दी जाएगी।