Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Congress condemns act of BJP MLA Akash Vijayvargiya for attacking a civic body official with a cricket batकांग्रेस ने एमएलए आकाश विजयवर्गीय के कृत्य की घोर निंदा की - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal कांग्रेस ने एमएलए आकाश विजयवर्गीय के कृत्य की घोर निंदा की

कांग्रेस ने एमएलए आकाश विजयवर्गीय के कृत्य की घोर निंदा की

0
कांग्रेस ने एमएलए आकाश विजयवर्गीय के कृत्य की घोर निंदा की

भोपाल। मध्यप्रदेश में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने इंदौर में आज भारतीय जनता पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के विधायक पुत्र आकाश विजयवर्गीय द्वारा अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के दो कर्मचारियों के साथ सरेआम क्रिकेट के बल्ले से मारपीट की घटना को बेहद निंदनीय बताते आज कहा कि इस मामले में कानून अपना कार्य करेगा।

प्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा और उपाध्यक्ष अभय दुबे ने यहां संवाददाताओं से चर्चा में कहा कि इंदौर में मानसून के मद्देनजर 26 भवन अतिखतरनाक स्थिति में चिहिंत किए गए हैं। पांच दिनों से क्रमवार इन्हें तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में आज निगम का अमला संजय नाम के व्यक्ति का मकान तोड़ने गई थी। लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि इंदौर के भाजपा विधायक विजयवर्गीय ने अपने छोटे राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति के लिए मकान तोड़ने देने की बजाए नगरनिगम कर्मचारियों पर ही हमला कर दिया। इस कार्य में उनके समर्थकों ने भी उनका साथ दिया।

इंदौर में क्रिकेट बल्ले से MLA ने सरकारी कर्मचारियों को धोया

ओझा ने कहा कि कांग्रेस विजयवर्गीय की इस कृत्य की घोर निंदा करती है और इस मामले में कानून को अपना कार्य करना चाहिए और वह करेगा। उन्होंने कहा कि दरअसल भाजपा शासित इंदौर नगर निगम की महापौर मालिनी गौड़ और कैलाश विजयवर्गीय के बीच राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता किसी से छिपी नहीं है। लेकिन यह प्रतिद्वंद्विता इस कदर सड़क पर आएगी, उन्हें भी इस बात का अहसास नहीं था।

ओझा ने कहा कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के पुत्र प्रबल और अन्य परिजनों ने भी नरसिंहपुर जिले में उत्पात मचाया। उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की गई है। भाजपा के पूर्व मंत्री कमल पटेल के पुत्र सुदीप पटेल भी लोगों को खुलेआम धमकी देते हुए पकड़े गए हैं। उन्होंने भाजपा नेताओं से जुड़े इस तरह के अनेक उदाहरण देते हुए कहा कि ये लोग कानून स्वयं हाथ में लेते हैं और राज्य में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस को बदनाम करने का प्रयास करते हैं। भाजपा नेताओं को राज्य की कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने का अधिकार नहीं है।