अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले की ब्यावर नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों ने आज जिलाधीश को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर सभापति नरेश कनौजिया एवं भाजपा बोर्ड के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की है।
ब्यावर से आये पार्षदों ने भाजपा बोर्ड पर सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण कराने, अवैध निर्माण कराने एवं संरक्षण देने के साथ भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए हाल ही में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा पकड़े गये पार्षदों के दलालों व पार्षद प्रकरण में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पार्षद प्रतिनिधि राजेश जैन ने ढाई लाख की रिश्वत प्रकरण में सभापति की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उन्हें निलंबित किये जाने की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में सभी पार्षदों के अलावा कुछ कांग्रेस जन भी थे। सभी ने जिला क्लकटर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त जिलाधीश (प्रशासन) कैलाश चंद शर्मा को ज्ञापन सौंप कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया।