नई दिल्ली। कांग्रेस ने राफेल मामले में उच्चतम न्यायालय में प्रस्तुत जनहित याचिका को गुमराह करने वाला कदम बताया और कहा कि यह राफेल घोटाले के विभिन्न पहलुओं से जांच को प्रभावित करने का प्रयास है।
अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में लिखा कि हम राफेल घोटाले पर भारतीय जनता पार्टी प्रायोजित जनहित याचिका को खारिज करते हैं।
यह एक गुमराह करने वाला कदम है तथा घोटाले के विभिन्न पहलुओं से जांच को प्रभावित करने का प्रयास है। हम राफेल घोटाले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच करवाने के लिए लगातार दबाव बनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि याचिकाकर्ता तहसीन पूनावाला ने अपनी याचिका में राफेल सौदे के तहत फिर से तय कीमतों का खुलासा किये जाने की मांग की है।