नई दिल्ली। अग्निपथ को राष्ट्र हित के खिलाफ बताने वाली कांग्रेस के सांसद मनीष तिवारी ने इस योजना को रक्षा सुधारों की दिशा में बड़ा कदम बताया है तो कांग्रेस ने खुद को इन विचारों से अलग करके इसे तिवारी की निजी विचार करार दिया है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्वीट करके कहा कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने अग्निपथ पर एक लेख लिखा है। कांग्रेस एक लोकतांत्रिक पार्टी है लेकिन यहां बताना जरूरी है कि यह उनके निजी विचार हैं पार्टी के नहीं। पार्टी दृढता से मानती है कि अग्निपथ राष्ट्रीय सुरक्षा के विरुद्ध तथा युवाओं के खिलाफ है। यह योजना बिना विचार विमर्श के लाया गया बुल्डोजर है।
गौरतलब है कि तिवारी ने एक अंग्रेजी दैनिक में इस संबंध में एक लेख लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि अग्निपथ रक्षा सुधारों और सेना के आधुनिकीकरण की दिशा में बहुत बड़ा कदम है।
कांग्रेस शुरू से ही इस योजना का विरोध कर रही है और उसका कहना है कि इससे देश की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी और युवाओं का भविष्य चौपट हो जाएगा। इस योजना के विरोध में पिछले दिनों पूरे देश में भारी हंगामा हुआ।