सबगुरु न्यूज-सिरोही। नगर निकाय चुनावों के लिये गुरुवार को मारू प्रजापत भवन में आयोजित जिला कांग्रेस की बैठक में मौजूद जिला अध्यक्ष जीवाराम आर्य ने कहा कि यदि आपको मेरी निष्ठा पर विश्वास ना हो तो मेरा सर कलम कर दीजिए मैं रोकून्गा नहीं। आर्य ने यह बात बैठक में जिला पदाधिकारियों द्वारा उनकी स्थानीय विधायक से कथित सांठगांठ को लेकर लगाया आरोप के बाद भावुकता में कही।
आर्य ने कहा कि यहां बैठे कार्यकर्ता और पदाधिकारी ही यह बात उड़ाते हैं कि स्थानीय विधायक और उनमें कोई साठगांठ है।उन्होंने कहा कि राज्य सरकार से आने वाले मंत्री जब किसी को राजस्थान की शान बताते हुए कसीदे पढ़ते हैं तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरह ही उन्हे भी इस बात का दुख होता है कि मंत्री को कांग्रेस कार्यकर्त्ता के समर्पण का ख्याल नहीं है।
उन्होंने कहा कि इस तरह के जितने भी वाकये हुए हैं उससे प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री महोदय को अवगत करवाया गया है। उन्होंने कहा कि किसी की निंदा करने की बजाय हमें उससे बड़ी लकीर खींचनी होगी ताकि लोग उनकी जगह हमसे जुड़ सकें जनता का विश्वास हासिल करना होगा।
पुराने कार्यकर्ताओं से आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए जुट जाने का आह्वान किया। सिरोही, शिवगंज, पिंडवाड़ा और माउंट आबू में भाजपा बोर्ड में हुई अनियमितताओं से लोगों को अवगत करवाने का आह्वान किया।
राजस्थान विधानसभा के पूर्व उप मुख्य सचेतक और सिरोही जालौर लोकसभा सीट के कांग्रेस प्रत्याशी रतन देवासी ने कहा कि पदाधिकारियों को और कार्यकर्ताओं को ट्रांसफर पोस्टिंग समेत अपने निजी कार्यों के नहीं होने पर पार्टी को कोसने की बजाय अपने अंतिम छोर पर स्थित कार्यकर्ता को आगे बढ़ाने का काम करना होगा।
उन्होंने पदाधिकारियों को कहा कि यदि कार्यकर्ता मजबूत नहीं होगा तो बैठकों में आगे की पंक्ति पर बैठने वाले नेताओं का कोई वजूद नहीं होगा। उन्होंने कहा कि जिला अध्यक्ष को समय-समय पर हर ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाकर जनसुनवाई करनी चाहिए और अधिकारियों को बुलवाकर उनके निराकरण के प्रयास करने चाहिए।
बैठक में भजनाराम जी ने एकजुट होकर भाजपा का सामना करने का आह्वान किया। उन्होने स्थानीय नगर अध्यक्ष जयंती लाल को हटाने के विषय में कहा कि जयंती लाल जी को हटाने से नुक्सान होगा। गुटबाजी समाप्त होना चहिए। इससे पहले कुलदीप सिंह देवड़ा ने एक कार्यक्रम में स्थानीय विधायक के साथ फोटो खिंचवाने पर उनकी कार्यकर्ताओं के प्रति निष्ठा को कठघरे में खड़ा किया।।
इन्दर सिंह देवडा ने कहा कि कार्यकर्ताओ को सुना नहीं जा रहा है। पार्टी को बचाना है। पीडित मानवता की सेवा के लिये लगाना है।
भूपेंद्र सिंह ने भी पार्टी में मतभेद की बात करने वाले लोगों को आड़े हाथों लिया। उन्होने भाजपा को कुन्बे की संज्ञा देते हुए उसके खिलाफ जमकर बोलने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि कांग्रेस कर्ण की तरह है। उसे 5 साल मिलकर रहना आता है लेकिन चुनाव के समय वो एकता भूल जाती है। उन्होने कहा बिकाऊ, टिकाऊ और जिताऊ तीनों आपमे है।
पिंड़वाड़ा ब्लॉक की महिला अध्यक्ष अनिता कुंवर ने आपसी गुटबाजी पर क्षोभ जताया । पेंशनर प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष गोपल दाणा ने गुटबाजी की बजाय जीतने के लिये किये जा सकने वाले प्रयासों पर ध्यान देने को कहा। आबूरोड ब्लॉक अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को हाईजेक करने की कोशिश की जा रही है। उन्होने जिलाध्यक्ष को ऐसे लोगों से डटकर मुकाबला करने को कहा।
सिरोही के पूर्व पार्षद ने एकजुटता की बात करते हुए मुख्यमंत्री के गले का हार बनकर घूमने वाले सिरोही के नेता पर पूर्व में उन्हे हराने के लिए अपनी पत्नी को खड़ा करने का आरोप लगाया। फिरोज पठान ने उषा किरण shah के कार्यकाल में की गई पार्टी विरोधी हरकत पर ध्यान दिलवाया।
भवनी सिंह भटाणा ने समनान्तर चल रहे कोन्ग्रेस संगठन पर रोक लगाने की बात कही। गलबा राम गोयल ने हाल ही में नगर पालिका चुनावों को लेकर सिरोही और शिवगंंज में बनाये गये पेनल को खत्म करने की मांग की। ऐसी ही मांग किसान प्रकोष्ठ के नारायण सिन्ह ने की। पिंड़वाड़ा के पूर्व अध्यक्ष अचल सिंह बलिया, माऊंट आबू के नगर अध्यक्ष नारायण सिंह, पुखराज गहलोत आदी ने भी विचार रखे । संचालन मुनव्वर हुसैन ने किया।।